×

itel ने Zeno 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस

itel ने बाजार में अपना नया 5जी स्मार्टफोन itel Zeno 10 5G लॉन्च कर दिया है। Zeno 5G स्मार्टफोन AI सपोर्टेड फीचर्स,डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और एक स्लिम डिजाइन प्रदान करता है। इस फोन में 6.67 इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। यहां Itel Zeno 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

itel Zeno 5G Price

itel Zeno 5G की कीमत 9,299 रुपये है, जिसमें 1 हजार रुपये अमेजन कूपन ऑफर शामिल है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन जैसे कि कैल्क्स टाइटेनियम, शैडो ब्लैक और वेव ग्रीन में खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन के साथ खरीद के 100 दिनों के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी प्रदान कर रहा है।

itel Zeno 5G Specifications, Features

itel Zeno 5G में 6.67 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Zeno 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन IP54 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। अतिरिक्त स्क्रीन ड्यूराबिलिटी के लिए यह फोन पांडा MN228 ग्लास से लैस है। स्टाइलिश मैट फिनिश के साथ फोन की मोटाई 7.8 मिमी है। 

कैमरा सेटअप के लिए Zeno 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का AI सपोर्ट वाला सुपर HDR प्राइमरी कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8GB RAM (4GB फिजिकल + 4GB वर्चुअल) और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। प्रोडक्टिविटी ओरिएंटेड फीचर्स जैसे कि ऐवाना एआई एसिस्टेंट और आस्क एआई शामिल हैं जो कि यूजर्स को आसानी से कंटेंट लिखने, ट्रांसलेट करने और करेक्ट करने में मदद करती हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 5G सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।

Source link
#itel #न #Zeno #समरटफन #कय #लनच #50MP #कमर #5000mAh #बटर #स #लस

Previous post

US-China agree on trade talk framework | अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सहमति, ट्रम्प-शी जिनपिंग की मंजूरी बाकी: अमेरिकी कंपनियों को रेयर अर्थ मिनरल मिलेंगे, चीनी सामान पर टैरिफ कम होगा

Next post

Raja Raghuvanshi Murder Case: 24 Hours After The Murder – Sonam Wanted To Kill Raja In The Morning, So She Che – Amar Ujala Hindi News Live – Raja Raghuvanshi Murder Case:मर्डर के 24 घंटे

Post Comment