यूरोपा हमारे वैज्ञानिकों के लिए काफी अहम है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी कई मिशनों के जरिए बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमाओं में से एक को टटोल रही है। यहां खारे तरल पानी का विशाल उपसतह महासागर (subsurface ocean) मौजूद हो सकता है। इस वजह से यह जीवन की खोज के लिए वैज्ञानिकों की लिस्ट में प्रमुख स्थान रखता है।
अबतक यह पता नहीं था कि यूरोपा के महासागर में जीवन की मौजूदगी के प्रमुख केमिकल में से एक कार्बन मौजूद है या नहीं। नई खोज से यूरोपा की सतह और उसके सबसर्फेस ओसियन के बीच कनेक्शन का भी संकेत मिलता है। नासा की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूरोपा के तारा रेगियो (Tara Regio) नामक इलाके में कार्बन डाइऑक्साइड सबसे ज्यादा मात्रा में मिला है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खोज से यह तय करने में मदद मिलेगी कि क्या यूरोपा जीवन की मौजूदगी का पता लगाने के लिए बेहतर हो सकता है। वैज्ञानिक यह मान रहे हैं कि यह जीवन के लिए एक अच्छी जगह हो सकती है। मौजूदा खोज भविष्य के मिशनों को भी मदद करती सकती है। .
नासा ने साल 2024 में यूरोपा क्लिपर मिशन को लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह मिशन यूरोपा को और अच्छे से टटोलेगा। यह पता लगाएगा कि यूरोपा में जीवन की कितनी संभावना मौजूद है।
Source link
#James #Webb #टलसकप #क #कमल #बहसपत #गरह #क #चदरम #पर #खज #नकल #बड #चज #जन
2023-09-22 09:20:17
[source_url_encoded