सैटेलाइट इमेज से नोटो प्रायद्वीप (Noto) को लेकर अहम जानकारी मिली है। नाहेल बेलघेर्ज (Nahel Belgherze) नाम के एक एक्स यूजर ने जापान के नोटो प्रायद्वीप की इमेजेस को शेयर किया है। वहां की तटीय तस्वीरों से पता चलता है कि तट, समुद्र से दूर हो गए हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि भूकंप और सुनामी के बाद वहां की भौगोलिक स्थिति में कैसा बदलाव हुआ है।
लाइव साइंंस की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो में भूकंप अनुसंधान इंस्टिट्यूट के रिसर्चर्स ने कहा है कि नोटो प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी तट पर जांच के दौरान काइसो से लेकर अकासाकी तक 10 जगहों पर जमीन ऊपर उठने के सबूत मिले हैं।
The earthquake that struck Japan’s Noto peninsula on Monday was so strong that the coastline has moved up to 250 meters offshore due to significant land uplift. pic.twitter.com/XpxBMLRTUU
— Nahel Belgherze (@WxNB_) January 4, 2024
तट खिसकने और जमीन ऊपर उठने से कई बंदरगाह सूख गए हैं, क्योंकि पानी तटों से दूर हुआ है। इस वजह से नावों को चलाना मुश्किल हो रहा है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के बाद जापान में कई जगहों पर जमीन ऊपर उठ गई है। कई जगह तो 13 फुट तक जगह ऊपर उठ गई है।
बहरहाल, सैटेलाइट तस्वीरें देश में तटों के सूखने की गवाही दे रही हैं। जिन जगहों पर पहले पानी था, वहां अब सूखा पड़ा है। 800 फीट पीछे खिसकने को आप ऐसे समझ सकते हैं कि यह दो अमेरिकी फुटबॉल ग्राउंड की लंबाई के बराबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रक्रिया को Coseismic Coastal Uplift भी कहा जाता है।
Source link
#Japan #म #भकप #स #फट #खसक #जमन #समदर #क #पन #हआ #दर #दख #सटलइट #इमज
2024-01-16 08:25:39
[source_url_encoded