0

Japan में भूकंप से 800 फीट खिसकी जमीन, समुद्र का पानी हुआ दूर! देखें सैटेलाइट इमेज

Japan में नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को भूकंप आया था। रिक्‍टर स्‍केल पर 7.5 तीव्रता की भूकंप ने देश के तमाम इलाकों में नुकसान पहुंचाया। खासतौर पर नोटो प्रायद्वीप में तबाही का मंजर देखा गया। अब सैटेलाइट तस्‍वीरों से खुलासा हुआ है कि जापान में आए भूकंप के कारण वहां के कई द्वीप, समुद्र तल से थोड़ा ऊपर उठ गए हैं और उनके तट भी खिसक गए हैं। यानी तटों से समुद्र दूर हो गया है। 

सैटेलाइट इमेज से नोटो प्रायद्वीप (Noto) को लेकर अहम जानकारी मिली है। नाहेल बेलघेर्ज (Nahel Belgherze) नाम के एक एक्स यूजर ने जापान के नोटो प्रायद्वीप की इमेजेस को शेयर किया है। वहां की तटीय तस्‍वीरों से पता चलता है कि तट, समुद्र से दूर हो गए हैं। तस्‍वीरों से पता चलता है कि भूकंप और सुनामी के बाद वहां की भौगोलिक स्थिति में कैसा बदलाव हुआ है। 

लाइव साइंंस की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्‍यो में भूकंप अनुसंधान इंस्टिट्यूट के रिसर्चर्स ने कहा है कि नोटो प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी तट पर जांच के दौरान काइसो से लेकर अकासाकी तक 10 जगहों पर जमीन ऊपर उठने के सबूत मिले हैं। 
 

तट खिसकने और जमीन ऊपर उठने से कई बंदरगाह सूख गए हैं, क्‍योंकि पानी तटों से दूर हुआ है। इस वजह से नावों को चलाना मुश्किल हो रहा है। एक अन्‍य रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के बाद जापान में कई जगहों पर जमीन ऊपर उठ गई है। कई जगह तो 13 फुट तक जगह ऊपर उठ गई है। 

बहरहाल, सैटेलाइट तस्‍वीरें देश में तटों के सूखने की गवाही दे रही हैं। जिन जगहों पर पहले पानी था, वहां अब सूखा पड़ा है। 800 फीट पीछे खिसकने को आप ऐसे समझ सकते हैं कि यह दो अमेरिकी फुटबॉल ग्राउंड की लंबाई के बराबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रक्रिया को Coseismic Coastal Uplift भी कहा जाता है।  
 



Source link
#Japan #म #भकप #स #फट #खसक #जमन #समदर #क #पन #हआ #दर #दख #सटलइट #इमज
2024-01-16 08:25:39
[source_url_encoded