0

Japan Wildfire: जापान के जंगल में लगी अब तक की सबसे खतरनाक आग… एक की मौत, हजारों लोग भागे

जापान में इवाते प्रीफेक्चर के ओफुनातो शहर में जंगल की आग ने बड़ी तबाही मचाई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 80 इमारतें जलकर खाक हो गईं। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शुष्क मौसम और हवाओं के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sun, 02 Mar 2025 10:54:51 AM (IST)

Updated Date: Sun, 02 Mar 2025 10:54:51 AM (IST)

Japan Wildfire: जापान के जंगल में लगी अब तक की सबसे खतरनाक आग... एक की मौत, हजारों लोग भागे
जापान में अब तक की सबसे भीषण आग लगी। (फोटो- सोशल मीडिया)

HighLights

  1. 1,800 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ।
  2. 80 इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं।
  3. एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई।

वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। जापान में इस समय अपनी सबसे गंभीर जंगल की आग से जूझ रहा है, जिसमें हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

यह आग बुधवार को इवाते प्रीफेक्चर के ओफुनातो शहर में लगी और देखते ही देखते यह बड़े जंगलों तक फैल गई। इस आग ने अनुमानित 1,800 हेक्टेयर (4,450 एकड़) से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है।

आग से जानमाल का नुकसान

  • स्थानीय अधिकारियों ने इस भयंकर आग से एक मृत शरीर मिलने की पुष्टि की है, जो इस आपदा में पहली मौत को दर्शाता है। इसके अलावा, कम से कम 80 इमारतें आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
  • जापान की अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी (FDMA) ने इस आग को 1992 के बाद जापान में सबसे बड़ी जंगल की आग घोषित किया है, जब होक्काइडो के काशीरो क्षेत्र में एक बड़ी आग ने भारी तबाही मचाई थी।

आग बुझाने के प्रयास

  • आग को काबू में करने के लिए दमकलकर्मी और आपातकालीन टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण उनका काम मुश्किल हो रहा है।
  • अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर और जमीनी टीमों को तैनात किया है, जिससे आग को और फैलने से रोका जा सके। हालांकि, इस आग के अलावा जापान में यमुनाशी प्रीफेक्चर और इवाते के अन्य क्षेत्रों में भी दो और जंगल की आग लगी हुई हैं।

जलवायु परिवर्तन का बढ़ता प्रभाव

  • जापान में जंगल की आग सामान्य रूप से फरवरी से अप्रैल के बीच होती हैं, जब शुष्क हवा और तेज हवाएं आग को फैलने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिल गई हैं। 2023 में जापान में लगभग 1,300 जंगल की आग दर्ज की गई थी, जो 1970 के दशक से कम है।
  • हालांकि, वर्तमान में हो रही आग जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय बदलावों के प्रभाव को दर्शाती है, जो आग की गंभीरता और आवृत्ति को बढ़ा रहे हैं।

ये वीडियो देखें

भविष्य की अनिश्चितता

आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और निकासी आदेशों का पालन करने की अपील की है। आपातकालीन कर्मी इस विनाशकारी प्राकृतिक आपदा के बाद के परिणामों से जूझ रहे हैं।


#Japan #Wildfire #जपन #क #जगल #म #लग #अब #तक #क #सबस #खतरनक #आग.. #एक #क #मत #हजर #लग #भग
https://www.naidunia.com/world-japans-largest-wildfire-in-decades-one-dead-thousands-evacuated-see-photo-japan-wildfire-8381851