अटेम्प्ट की सीमा बढ़ाई
पहले विद्यार्थी 12वीं के साथ या ड्रॉप लेकर केवल दो बार ही जेईई एडवांस में शामिल हो सकते थे। इस बार इसे बढ़ाकर तीन प्रयास कर दिया गया है, जिससे छात्रों को एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।
टाई ब्रेकर नियम में बदलाव
पहले, समान अंकों पर रैंक तय करने के लिए क्रमश: मैथ्स, फिजिक्स, कैमिस्ट्री के स्कोर और फिर आयु को आधार माना जाता था। अब नए नियम के अनुसार, जिनके सही उत्तरों की संख्या गलत उत्तरों की तुलना में अधिक होगी, उन्हें उच्च रैंक दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया में आ रही परेशानी
एक्सपर्ट अजीत लुल्ला बताते हैं कि इस साल जेईई मेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। खासकर ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थी इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि उन्हें केंद्र सरकार का प्रमाण पत्र लगाना है या राज्य सरकार का। इस कंफ्यूजन के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है। यदि यह समस्या बनी रही तो कई विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह सकते हैं।
Source link
#JEE #Mains #म #बड #बदलव #करन #म #द #गई #छट #खतम #सभ #परशन #करन #हग #हल #Big #change #JEE #Mains #Relaxation #Corona #ends #questions #solved
https://www.patrika.com/indore-news/big-change-in-jee-mains-relaxation-given-in-corona-ends-all-questions-will-have-to-be-solved-19155647