0

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! बिना विज्ञापन चलेंगे वीडियो, इस प्लान में 2 साल तक YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ्री, जानें डिटेल

Jio यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है! कंपनी एक बार फिर से धांसू ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने नया प्लान पेश किया है। यह प्लान जियो फाइबर और एयर फाइबर के लिए है जिसमें जियो अपने यूजर्स को YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री देगी। कई बार यू-ट्यूब पर वीडियो देखते समय आपको भी विज्ञापन परेशान करते होंगे। अब  JioFiber और AirFiber के यूजर्स को इससे निजात मिलने वाली है। आइए जानते हैं कौन से हैं ये नए प्लान्स। 

JioFiber और AirFiber के यूजर्स अब 24 महीने यानी 2 साल तक YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकते हैं। कंपनी JioFiber और AirFiber के पोस्टपेड प्लान्स के साथ यह सब्सक्रिप्शन फ्री (via) दे रही है। जिससे कि यूजर्स YouTube वीडियो बिना किसी विज्ञापन की बाधा के देख सकते हैं। जैसा कि आप भी जानते होंगे कि जैसे ही यूजर्स YouTube के किसी वीडियो पर क्लिक करते हैं तो उन्हें सबसे पहले 15 से 20 सकेंड का एक विज्ञापन दिखाई देता है। लेकिन अब जियो प्लान इस परेशानी से छुटकारा दिलाने वाले हैं। 

YouTube Premium के कुछ और भी फायदे हैं। YouTube Premium के यूजर्स ऐप पर वीडियो प्ले करते हुए उसे बैकग्राउंड में भी रख सकते हैं, साथ ही अपने दूसरे काम भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस सुविधा के साथ यूजर्स वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं और फिर बाद में ऑफलाइन जाकर भी इन वीडियोज को देख सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को प्लेटफॉर्म की म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप YouTube Music का एक्सेस भी पाते हैं। यह सब्सक्रिप्शन मल्टीपल प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल हो सकता है। 

जियो अपने यूजर्स को इसका एक्सेस विभिन्न प्लान्स के माध्यम से देने जा रही है। जिसकी लिस्ट हम यहां पर बता रहे हैं। इसमें 899 रुपये से लेकर 3499 रुपये तक के प्लान शामिल हैं। 
JioFiber/AirFiber-Rs 888
JioFiber/AirFiber-Rs 1199
JioFiber/AirFiber-Rs 1499
JioFiber/AirFiber-Rs 2499
JioFiber/AirFiber-Rs 3499

ऊपर बताए गए प्लान्स के साथ JioFiber और AirFiber के यूजर्स अब 2 साल तक YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकते हैं। JioFiber और AirFiber के पोस्टपेड प्लान्स के साथ यह सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#Jio #यजरस #क #लए #खशखबर #बन #वजञपन #चलग #वडय #इस #पलन #म #सल #तक #YouTube #Premium #सबसकरपशन #फर #जन #डटल
2025-01-12 14:50:27
[source_url_encoded