0

Jio लाई 28 दिनों तक डेली 2GB इंटरनेट, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Sony Liv, ZEE5 जैसे 12 OTT ऐप्स मात्र इतने में!

Reliance Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में कई प्लान्स जोड़े हैं। इन प्लान्स की खास बात यह है कि ये रोजमर्रा की जरूरतों जैसे कॉलिंग, डेटा के अलावा यूजर की एंटरटेनमेंट का भी पूरा बंदोबस्त लेकर आते हैं। जी हां, आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही धांसू प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो अनलिमिटिड कॉलिंग देता है, डेली सुपरफास्ट इंटरनेट देता है, साथ ही कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है! आइए जानते हैं इस सस्ते जियो प्लान के बारे में। 

Jio प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में एक बेहद खास और किफायती प्लान पेश करती है। यह प्लान यूजर को डेली 2GB डेटा देता है और साथ में मनोरंजन के लिए 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है। इस प्लान को कंपनी MyJio App के माध्यम से, या फिर Jio Official Website से एक्टिवेट किया जा सकता है। प्लान की कीमत 448 रुपये है। इस प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जिसके तहत कंपनी कुल 56GB डेटा उपलब्ध करवाती है। 

जियो के सस्ते प्लान में शामिल यह प्रीपेड पैक अनलिमिटिड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें यूजर को रोजाना 100SMS फ्री मिलते हैं। प्लान के बेनिफिट यहीं खत्म नहीं होते हैं। यहां पर एंटरटेनमेंट का भी पूरा इंतजाम है। प्लान में Sony Liv, Zee5, JioCinema Premium, Jio TV, Sun NXT, Hoichoi जैसे 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है जिसमें आप मूवी, टीवी शो, वेब सीरीज आदि का भरपूर आनंद ले सकते हैं। 

यह प्लान यूजर को अनलिमिटिड 5G डेटा का बेनिफिट भी देता है। योग्य कस्टमर्स कंपनी के True 5G बेनिफिट का लाभ इसके अंतर्गत ले सकते हैं। इंटरनेट का डेली कोटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट कनेक्शन यहां जारी रहता है, लेकिन स्पीड 64kbps रह जाती है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Jio #लई #दन #तक #डल #2GB #इटरनट #अनलमटड #कलग #Sony #Liv #ZEE5 #जस #OTT #ऐपस #मतर #इतन #म
2025-01-01 06:34:58
[source_url_encoded