0

Jio, Airtel, और Vodafone के ये प्लान मात्र Rs 349 से शुरू, मिलेगा 50GB तक डेटा, फ्री OTT, अनलिमिटिड कॉलिंग!

Jio, Airtel, और Vi भारत के तीन प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं जिनके देश में सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। Reliance Jio, Bharti Airtel, और Vodafone Idea (Vi) के प्रीपेड प्लान यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। लेकिन यूजर्स का एक तबका ऐसा भी है जो पोस्टपेड प्लान इस्तेमाल करता है। पोस्टपेड प्लान के लिए यूं तो कंपनियां कई सारे ऑप्शन उपलब्ध करवाती हैं, लेकिन आज हम आपको Jio, Airtel, और Vi के सबसे सस्ते और किफायती प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 
Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान
Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान 349 रुपये में आता है। यह कंपनी की ओर से जारी किया गया ऐसा प्लान है जो यूजर को 30GB डेटा का लाभ देता है। इसके अलावा प्लान में यूजर को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है। 100 SMS यहां पर रोजाना फ्री भेजने की सुविधा है। इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटिड 5G डेटा का लाभ भी देती है। साथ ही कुछ फ्री ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी इस प्लान के साथ मिलता है। जिसमें JioTV, JioCinema, और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। 

Airtel का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान
Airtel का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान 449 रुपये में आता है। यह प्लान यूजर को अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा देता है। प्लान में 100 SMS भेजने की सुविधा है। प्लान में 50GB डेटा मिलता है। साथ ही Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन भी है। कंपनी के इस प्लान में अनलिमिटिड 5G ऑफर भी दिया गया है।  

Vodafone Idea का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान
Vodafone Idea का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान 451 रुपये में आता है। यह प्लान यूजर को अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा देता है। प्लान में 3000 SMS प्रति महीना भेजने की सुविधा है। प्लान में 50GB डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर को रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटिड डेटा मिलता है। Vi Games का बेनिफिट भी यहां जोड़ा गया है। यूजर के पास अन्य बेनिफिट्स के लिए भी विकल्प दिया गया है। वह चाहे तो 3 महीने का Vi Movies & TV एक्सेस ले सकता है। या फिर 1 साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ले सकता है। या 360 दिनों का SonyLIV Mobile एक्सेस ले सकता है। या 1 साल का SunNXT सब्सक्रिप्शन ले सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Jio #Airtel #और #Vodafone #क #य #पलन #मतर #स #शर #मलग #50GB #तक #डट #फर #OTT #अनलमटड #कलग
2025-02-09 06:32:57
[source_url_encoded