जियो ने बताया है कि उसने JioFinance App में कई सर्विसेज को जोड़ा है, जो इसे बाकी ऐप से अलग बनाती हैं। जियो फाइनेंस ऐप के जरिए म्यूचुअल फंड पर लोन लिया जा सकता है। संपत्ति पर लोन लिया जा सकता है। होम लोन और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर का ऑप्शन भी ये ऐप दे रहा है। कंपनी का कहना है कि फाइनेंशियल मार्केट में अपने पैर जमाने के लिए कंपनी, प्रतिस्पर्धी दरों पर लोन उपलब्ध कराएगी।
जियो ने बताया है कि उसके जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) में करीब 15 लाख कस्टमर अपना सेविंग अकाउंट खुलवा चुके हैं। यह अकाउंट सिर्फ 5 मिनट में डिजिटली खोला जा सकता है। अकाउंट के साथ कंपनी डेबिट कार्ड भी दे रही है। उसका कहना है कि बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन की वजह से JPBL का सेविंग अकाउंट ज्यादा सेफ होगा।
JioFinance App की मदद से यूजर यूपीआई पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भी कर पाएंगे। जियोफाइनेंस ऐप में कस्टमर्स के तमाम बैंक अकाउंट्स और उनकी म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को भी लिंक किया जा सकता है। यह ऐप, लाइफ इंश्योरेंस, टूवीलर्स और मोटर बीमा के क्षेत्र में भी कई सर्विस देता है।
क्या कहना है कंपनी का
जेएफएसएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा कि जेएफएसएल में हमारा मिशन प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर निर्बाध और सुविधाजनक वित्तीय सेवाओं तक लोगों की पहुंच बनाना है। नया जियोफाइनेंस ऐप भारत में बना है और जल्द ही आने वाले कई नए फीचर्स के साथ, हम भारत के लोगों के लिए एक भरोसेमंद वित्तीय सहयोगी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
Source link
#JioFinance #App #लनच #UPI #पमट #मबइल #रचरज #जस #सवधए #अकउट #खलन #पर #मलग #डबट #करड #भ #जन #फचरस
https://hindi.gadgets360.com/apps/jiofinance-app-launched-play-store-app-store-upi-bill-payment-recharge-debit-card-features-news-6765392