0

JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च, JioCinema और Disney+ Hotstar का टाई-अप

नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar शुक्रवार को लॉन्च किया गया है। इसमें JioCinema और Disney+ Hotstar को एक साथ लाया गया है। JioHotstar में दोनों ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म्स का पूरा कंटेंट उपलब्ध होगा। इस पर JioCinema और Disney+ Hotstar के शो और मूवीज के अलावा विभिन्न इंटरनेशनल स्टूडियोज और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से कंटेंट को भी दिखाया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में इंटरनेट के सस्ता होने के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। 

पिछले वर्ष Viacom18 और Star India के मर्जर के बाद ज्वाइंट वेंचर JioStar को बनाया गया था। JioStar ने एक प्रेस विज्ञप्ति में JioHotstar के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लगभग तीन लाख घंटे के कंटेंट के साथ ही स्पोर्ट्स इवेंट्स की लाइव कवरेज भी होगी। JioCinema और Disney+ Hotstar के पास 50 करोड़ से अधिकक का यूजर बेस है जो दोनों प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को मिलाकर है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस यूजर बेस में दोनों प्लेटफॉर्म्स के एकाउंट रखने वाले यूजर्स की संख्या शामिल है या नहीं। 

JioHotstar का लोगो भी नया है। इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस अभी फ्री रखा गया है। यूजर्स को इस पर मूवीज, शो या लाइव स्पोर्ट्स इवेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या विशेष कंटेंट के लिए पेवॉल लगाई गई है या नहीं। इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर बिना रुकावट और बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। इसका मतलब है कि भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर्स को विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे और वे हाई रिजॉल्यूशन पर कंटेंट को स्ट्रीम कर सकेंगे। JioCinema और  Disney+ Hotstar के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को ऑटोमैटिक तरीके से नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जाएगा। 

कंपनी ने बताया है कि यूजर्स पहली बार लॉगिन करने पर अपने JioHotstar सब्सक्रिप्शन को सेट-अप कर सकेंगे। नए सब्सक्राइबर्स के लिए 149 रुपये से JioHotstar के प्लान शुरू होंगे। JioHotstar पर 10 भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होगा। इस पर Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros, Discovery HBO और Paramount से कंटेंट भी देखा जा सकेगा। कंपनी ने बताया है कि इस प्लेटफॉर्म पर इवेंट्स के इंटरनेशनल प्रीमियर्स को भी दिखाया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर Sparks कहा जा रहा एक नया सेक्शन भी शुरू किया गया है। इसमें अलग फॉर्मेट्स के जरिए लोकप्रिय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को दिखाया जाएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Entertainment, OTT, Movies, Demand, Market, Reliance Jio, Content, Launch, JioHotstar, Subscribers, Bharti Airtel, Mobiles, Internet, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#JioHotstar #सटरमग #पलटफरम #हआ #लनच #JioCinema #और #Disney #Hotstar #क #टईअप
2025-02-14 11:45:58
[source_url_encoded