0

JioMart-Meta के बीच साझेदारी, अब WhatsApp से होगी शॉपिंग

मेटा (Meta) और जियो (Jio) प्लेटफॉर्म्स ने सोमवार को व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर अपनी तरह का पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव लॉन्च किया। भारत में ग्राहक अब WhatsApp ऐप के जरिए ही JioMart से खरीदारी कर सकते हैं। वे JioMart के ग्रॉसरी कैटलॉग को ऐप के अंदर ब्राउज कर सकते हैं, कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं और ऐप के भीतर से ही खरीदारी को पूरा करने के लिए भुगतान भी कर सकते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में घोषणा करते हुए बताया कि Jio अक्टूबर तक भारत में 5G सेवाओं को भी शुरू करने जा रही है।

Jio के एक प्रेस स्टेटमेंट के अनुसार, JioMart को अब WhatsApp पर एक्सेस किया जा सकेगा और इसके जरिए ग्राहक व्हाट्सऐप के भीरत से ही खरीदारी कर सकेंगे। ग्राहकों को WhatsApp ऐप पर केवल JioMart नंबर (+917977079770) पर ‘Hi’ मैसेज भेजना होगा और उसके बाद उनके पास सामान का पूरा कैटलॉग होगा। लॉन्च मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है, जिसकी घोषणा 2020 में की गई थी।

कंपनी ने कहा कि व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट का अनुभव “देश भर के लाखों व्यवसाय अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा, जबकि लोगों के खरीदारी के अनुभव में अद्वितीय सादगी और सुविधा लाएगा।”

इवेंट में, ईशा अंबानी, जिन्हें मुकेश अंबानी ने रिलायंस ग्रुप के रिटेल बिजनेट के लीड के रूप में पेश किया, ने JioMart बॉट का डेमो भी दिखाया। JioMart-WhatsApp यूजर्स WhatsApp Pay, कैश ऑन डिलीवरी (COD) और अन्य पेमेंट ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। JioMart का व्हाट्सऐप बॉट Haptik द्वारा बनाया गया है।

इसके अलावा, रिलायंस जियो ने यह भी घोषणा की है कि कंपनी अक्टूबर तक भारत में 5G सर्विस की शुरुआत को अंजाम देगी। देश के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर ने दिवाली तक मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में 5G कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा भी की। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि 5G नेटवर्क का पूरे देश में रोलआउट दिसंबर 2023 तक किया जाएगा।

Source link
#JioMartMeta #क #बच #सझदर #अब #WhatsApp #स #हग #शपग
2022-08-29 15:32:37
[source_url_encoded