0

Jupiter : सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह पर दिखे नीले, सफेद, भूरे बादल… क्‍या है इसकी वजह? जानें

हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्‍पति (Jupiter) पर हमेशा से वैज्ञानिकों की नजर रही है। इस गैसीय ग्रह पर ऐसे तूफान मौजूद हैं, जो वहां कई वर्षों से हैं। ऐसे ही एक तूफान की तस्‍वीर बीते दिनों सामने आई थी। अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बृहस्‍पति पर तूफानी मौसम की नई इमेज को शेयर किया है। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट (Nasa Instagram) पर नासा ने लिखा, ‘बृहस्पति पर तूफान- यह हमारे सूर्य से पांचवां ग्रह है। नासा ने लिखा कि ग्रह पर कोई ठोस सतह नहीं होने से बृहस्‍पति पर तूफान कई वर्षों और दशकों तक रह सकते हैं। इसकी वजह से वहां 643 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्‍यादा स्‍पीड से हवाएं चलती हैं। 

यह तस्‍वीर नासा के जूनाे स्‍पेसक्राफ्ट (Juno Mission) की मदद से सामने आई है। बताया जाता है कि जूनो, बृहस्‍पति ग्रह से करीब 13 हजार किलोमीटर दूर था, जब उसने जेट स्‍ट्रीम के विशाल बादलों को कैप्‍चर किया। जेट स्‍ट्रीम में अमोनिया और पानी शामिल हैं। तस्‍वीर में बृहस्पति ग्रह के वायुमंडल में नीले, सफेद और भूरे बादलों वाले तूफानों को देखा जा सकता है। इस तस्‍वीर को अबतक करीब 3 लाख लाइक्‍स और ढेरों कमेंट मिले हैं। एक यूजर ने तस्‍वीर को पेंटिंग बताया। 
 

पिछले महीने नासा ने बृहस्‍पति ग्रह पर एक ‘रेड स्‍पॉट’ को भी कैप्‍चर किया था। वह लाल धब्‍बा एक तूफान है, जो बीते 350 साल से बृहस्‍पति ग्रह पर बना हुआ है। उस तूफान के बारे में सबसे पहले पता सन 1979 में चला था। Voyager स्पेसक्राफ्ट ने रेड स्‍पॉट को देखा था। तब से वह तूफान छोटा हो रहा है। 

उसकी ऊंचाई और चौड़ाई दोनों में कमी देखी गई है। द ग्रेट रेड स्‍पॉट (The Great Red Spot) पृथ्‍वी से दोगुना बड़ा है। यह तूफान बृहस्‍पति ग्रह के बादलों के नीचे लगभग 300 किमी तक मौजूद है। बृहस्‍पति पर ठोस जमीन नहीं होने के कारण तूफान कमजोर नहीं पड़ रहा। यहां लगभग 643 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से हवाएं चल सकती हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#Jupiter #सरमडल #क #सबस #बड #गरह #पर #दख #नल #सफद #भर #बदल #कय #ह #इसक #वजह #जन
2024-04-22 06:50:46
[source_url_encoded