मंगलकारी होगा नववर्ष
नए साल 2025 का आरंभ बुधवार से हो रहा है। यह दिन शिवपुत्र कार्तिकेय के छोटे भाई भगवान गणेश की पूजा और व्रत के लिए समर्पित है। गणेशजी सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं और इसी दिन से नए साल की शुरुआत हर व्यक्ति के लिए मंगलकारी होने वाली है। यह संयोग कई वर्षों बाद बना है। इस कारण नया साल औरखास हो गया है।
रिंग रोड की सर्विस रोड से होगी एंट्री
खजराना गणेश मंदिर में 1 जनवरी को करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने पहुंचने की संभावना है। मंदिर के मुय पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया, भक्तों को 20 से 25 मिनट में दर्शन हो सकेंगे। रिंग रोड की सर्विस रोड (गोयल नगर) की तरफ से प्रवेश मिलेगा एवं काली मंदिर के सामने वाले गेट से निकासी रहेगी। ट्रैफिक, पार्किंग, दर्शन सहित कई विशेष इंतजाम किए जाएंगे। मंदिर में विशेष सजावट के साथ भगवान का शृंगार किया जाएगा।
सोमवार को मनाई गई साल की अंतिम सोमवती अमावस्या
सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या विशेष दिन माना जाता है। सोमवती अमावस्या सोमवार को मनाई गई। यह दिन जीवन में नए बदलाव लाने की संभावना बढ़ा देता है। सोमवार और अमावस्या के संयोजन से सोमवती अमावस्या तिथि के नाम से जानी जाती है, जो पुण्य अर्जन करने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए खास होती है।
Source link
#Khajrana #Ganesh #आज #रत #बज #बद #हग #पट #अब #नए #सल #पर #हग #दरशन #Khajrana #Ganesh #Doors #closed #tonight #darshan #held #Year
https://www.patrika.com/indore-news/khajrana-ganesh-doors-will-be-closed-tonight-at-10-pm-darshan-will-be-held-on-new-year-19275923