विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में नववर्ष 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने पहुंचने लगी थी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 01 Jan 2025 03:13:08 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Jan 2025 03:21:07 PM (IST)
HighLights
- खजराना गणेश मंदिर में नववर्ष पर उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़।
- खजराना मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के लिए की तैयारी
- यातायात विभाग ने जारी किया रूट प्लान, 4 थानों का पुलिस तैनात।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Khajrana Ganesh Temple)। विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में नववर्ष 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने पहुंचने लगी थी।
दर्शन व्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिहाज से तैयारी की है। गर्भगृह के सामने स्टेप वाइस चार पंक्तियां बनाई हैं, ताकि एक साथ कई लोगों को दर्शन हो जाएं। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मंदिर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे।
खजराना में महाकाल की तर्ज पर व्यवस्था
मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए महाकाल की तर्ज पर व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु सुविधानुसार चलित दर्शन देर रात तक कर सकेंगे। इधर यातायात विभाग ने खजराना गणेश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट प्लान जारी किया है। इसमें प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
चौकस सुरक्षा
- चार थानों का पुलिस बल मंदिर परिसर में तैनात है।
- यातायात विभाग ने मंदिर आने-जाने के रास्ते को लेकर जारी किया है रूट प्लान।
- प्रशासनिक अफसर सुबह से रात तक व्यवस्था संभाल रहे हैं।
खजराना गणेश के दर्शन के लिए तय किया रूट प्लान
नए वर्ष के पहले दिन यानी खजराना गणेश मंदिर हजारों श्रद्धालु अलसुबह से दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। एक साथ इतने श्रद्धालु पहुंचने पर यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए यातायात प्रबंधन ने रूट प्लान जारी किया।
खजराना गणेश मंदिर जाने के लिए श्रद्धालु खजराना चौराहा से सर्विस रोड होते हुए सिद्धि विनायक अस्पताल से बाएं मुड़कर, गणेशपुरी रोड, गोयल विहार, रेन बसेरा टी से मंदिर एंट्री गेट होते हुए मंदिर परिसर पार्किंग स्थल तक पहुंच रहे हैं।
वहीं दर्शन कर लौटने वाले श्रद्धालु मंदिर पार्किंग परिसर से कालका माता मंदिर गेट से बाएं मुड़कर गणेश मंदिर तिराहा, पीपल चौराहा से खजराना चौराहा पहुंच रहे हैं। जिन्हें खजराना गांव जाना है, वे खजराना चौराहा से गोया रोड होते हुए जा रहे हैं। इसी प्रकार जिन्हें खजराना चौराहा की ओर जाना है वे जमजम तिराहा, मन्नत जनरल स्टोर से गोया रोड वाले मार्ग पर आवागमन कर रहे हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-lakhs-of-devotees-flock-to-khajrana-ganesh-temple-on-new-years-day-8374532
#Khajrana #Ganesh #Indore #नए #सल #क #पहल #दन #खजरन #गणश #क #आशरवद #पन #उमड #भकत