0

Khandwa News: स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित डंपर मकान में घुसा, लोगों की लगी भीड़

खंडवा में डंपर के मकान में घुसने से दो बकरियों की मौत और मकान क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन जनहानि नहीं हुई। दूसरी ओर, सलूजा कॉलोनी में गहनों की चोरी और मिशन कंपाउंड में ताले तोड़कर जेवर चुराने की घटनाएं सामने आईं। पुलिस जांच में जुटी है, पर चोरों का पता नहीं चल सका।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 06 Jan 2025 07:10:22 PM (IST)

Updated Date: Mon, 06 Jan 2025 07:10:22 PM (IST)

स्टेयरिंग फेल होने से डंपर अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा।

HighLights

  1. डंपर हादसे में मकान क्षतिग्रस्त, बकरियों की मौत।
  2. सलूजा कॉलोनी में चार तोले सोने के गहने चोरी।
  3. मिशन कंपाउंड में ताले तोड़कर हुई की चोरी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। स्टेयरिंग फेल होने से एक डंपर अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। जिससे यहां बंधी दो बकरियों की मौत हो गई। वहीं मकान का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मामला धनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुलगांव का है। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राखड़ से भरा डंपर स्टेयरिंग फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसा और पलट गया। घटना सुलगांव के नंदानगर में पुनासा-सनावद बायपास की है। डंपर की चपेट में आने से पक्के मकान का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं दो बकरियों की मौत भी हुई है।

naidunia_image

गनीमत रही कि जहां डंपर घुसकर पलटा, वहां कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। काफी देर तक डंपर चालक लखीमपुर हरियाणा निवासी जोगासिंह डंपर में फंसा रहा। जिसे स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर बाहर निकाला। ओंकारेश्वर की 108 एंबुलेंस टीम ने डंपर के घायल ड्राइवर को लोगों की मदद से तत्काल निकालकर सनावद के अस्पताल में भर्ती कराया।

गहने ठीक करवाने मायके आई थी बेटी, चार तोला सोने के जेवर ले गए चोर

नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। घर में चोरी का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सलूजा कॉलोनी में हुआ। यहां एक बेटी ससुराल से गहने लेकर मायके आई थी। रात में परिवार घर में सोता रह गया और चोर करीब चार तोले सोने के जेवर चुराकर फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की। शंका पर पुलिस ने परिवार के ही एक लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की।

naidunia_image

पीड़िता गुलबासा निवासी गोगांवा ने बताया कि मेरी शादी गोगांवा में हुई है। मैं छुट्टी मनाने के लिए खंडवा अपने मायके आई थी, मुझे अपने हार की रिपेयरिंग भी करवानी थी, शनिवार की रात में सोनार की दुकान से अपना हार ठीक करवाकर लेकर आई थी। रात करीब दो बजे हमने सभी सामान पेटी में रखा था।

सुबह जब मैं वापस गोगांवा जाने के लिए तैयार हुई तो देखा पेटी खाली थी। हार का डिब्बा गायब था, जिसमें पेंडल, सोने की झूमकी, एक तोले का पेंडिल करीब चार तोला सोना गायब था।

नागपुर गया था परिवार, सोने-चांदी के जेवर ले गए बदमाश

कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर चोरी की वारदात हुई।फरियादिया निता सिंह पति रोनाल्ड सिंह निवासी मिशन कंपाउंड गणेश तलाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की है।

फरियादिया ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वो और उनके पति 28 दिसंबर की रात करीब आठ बजे घर में ताला लगाकर नागपुर रिश्तेदारी में चले गए थे। चार दिसंबर की शाम पांच बजे घर आए। यहां देखा तो घर के लोहे के चद्दर का दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था।

घर में रखे पुराने इस्तेमाली लैपटाप व सोने की पांच जोड़ कान के टाप्स, एक सोने की चेन, एक जोड़ चांदी की पायल कुल किमती 65000 रुपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

15 दुकानों के ताले टूटे थे, नहीं मिले चोर

कुछ दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद सीताराम होकर्स जोन में करीब 5 दुकानों के ताले टूटे थे। यहां से बदमाश चिल्लर चोरी कर सामान नाले में फेंक गए थे। दुकानदारों ने शिकायत कोतवाली थाने में की थी। लेकिन अब तक बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है। इससे दुकानदारों और शहरवासियों में खौफ है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-khandwa-news-uncontrolled-dumper-entered-house-due-to-steering-failure-major-theft-in-khandwa-8375163
#Khandwa #News #सटयरग #फल #हन #स #अनयतरत #डपर #मकन #म #घस #लग #क #लग #भड