Kho Kho World cup 2025: भारत की महिला टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में नेपाल को रौंदा
Last Updated:
Kho Kho World cup 2025: भारत ने नेपाल को हराकर खो खो विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने नेपाल को 78-22 से हराया.
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने खो खो वर्ल्ड कप (Kho Kho World cup 2025) के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की. भारत ने नेपाल को 78-22 से रौंदा. यह खो खो विश्व कप पहला सेशन था और भारत ने पहले ही सेशन में इतिहास रचा. भारत पहले खो खो विश्व कप चैंपियन बन गया है.
फाइनल में एक बार फिर दबदबे वाला प्रदर्शन टीम ने किया. शुरुआत में बराबरी का प्रदर्शन था. लेकिन टर्न 2 और 3 में भारतीय टीम ने दिखाया कि वे क्यों खास हैं. उन्होंने फाइनल में 38 अंकों के अंतर से जीत हासिल की. अब उनके पास पहला खो खो विश्व कप है और वह भी अपने देश में.
टर्न 1 में भारतीय हमलावरों ने शानदार शुरुआत की और मैच पर नियंत्रण कर लिया. तीन बैच में नेपाल की महिलाएं 7 मौकों पर आसान टच से आउट हो गईं, जिससे भारत के खाते में 14 अंक आए. कप्तान प्रियंका इंगले अपनी टीम के लिए बेहतरीन फॉर्म में थीं, जिन्होंने कई टच पॉइंट अपने नाम किए. यह भारतीय महिलाओं को 34 अंक दिलाने और नेपाल की टीम को एक भी ड्रीम रन से रोकने के लिए काफी था.
मनमती धामी ने वैष्णवी पवार को आउट किया तो वहीं, समझाना बी ने प्रियंका इंगले को बाहर कर दिया. लेकिन चैथरा ने टर्न 2 के भारत के पहले बैच को ड्रीम रन में पहुंचा दिया. चैथरा बी भारत के लिए ड्रीम रन की संचालक थीं. जिन्होंने टर्न 4 में स्कोर को 78 अंकों तक पहुंचाया. उनका बैच 5 मिनट और 14 सेकंड तक चला, जिससे खेल खत्म हो गया.
महिला टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 66-16 से हराया था. सेमीफाइनल मुकाबले के अंतिम 7 मिनट में भारत को एक मजबूत मंच मिला. टर्न 4 में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए सबसे लंबा बैच सिर्फ 1 मिनट और 45 सेकंड तक चला, जिससे भारतीयों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 19, 2025, 19:27 IST
भारत की महिला टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में नेपाल को रौंदा
[full content]
Source link
#Kho #Kho #World #cup #भरत #क #महल #टम #बन #वरलड #चपयन #फइनल #म #नपल #क #रद