KKR-LSG मुकाबले की तारीख आगे बढ़ सकती है: रामनवमी के कारण पुलिस ने सुरक्षा देने से मना किया; कोलकाता में ही ओपनिंग मैच होगा
स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा। इस सीजन का 19वां मैच 6 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जैंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाना था। लेकिन अब इस मैच को राम नवमी की वजह से आगे बढ़ाए जाने की बात हो रही है। शहर की पुलिस ने कहा कि रामनवमी के दिन प्रदेश में हजारों जुलूस निकलने की वजह से मैच में सुरक्षा नहीं दे पाएंगे।
मैच में 65,000 लोगों को संभालना मुश्किल- CAB अध्यक्ष
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि राम नवमी पर पश्चिम बंगाल में 20,000 से ज्यादा जुलूस निकलेंगे। इसलिए पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा रखने की जरूरत पड़ेगी। इसी बात पर क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया, हमने पुलिस के साथ 2 मीटिंग की है। लेकिन इसके बाद भी मैच के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई है। सुरक्षा ना होने से मैच में 65,000 लोगों की भीड़ को संभालना मुश्किल होगा।

कोलकाता के ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच होगा।
पिछले सीजन भी आगे बढ़ा था केकेआर का मैच
इससे पहले भी कोलकाता का एक मैच आगे बढ़ाया गया था। पिछले साल रामनवमी पर केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच की तारीख को रामनवमी की वजह से आगे बढ़ाना पड़ा था।
अजिंक्य रहाणे बने केकेआर के नए कप्तान
केकेआर इस सीजन में अपने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मैदान में उतरेगी। पिछले साल टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था। लेकिन इस साल उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। केकेआर और आरसीबी के बीच इस सीजन का ओपनिंग मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा । ओपनिंग सेरेमनी में गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पटानी शामिल हो सकती हैं।
[full content]
Source link
#KKRLSG #मकबल #क #तरख #आग #बढ़ #सकत #ह #रमनवम #क #करण #पलस #न #सरकष #दन #स #मन #कय #कलकत #म #ह #ओपनग #मच #हग