0

Kumbh Special Train: भोपाल से गुजरेंगी 22 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी जानकारी

प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ताजा खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से है। यहां से गुजरने वालीं 22 कुंभ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट सामने आई है। यात्री इन ट्रेनों में सफर कर महाकुंभ का आनंद ले सकते हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 14 Jan 2025 12:21:42 PM (IST)

Updated Date: Tue, 14 Jan 2025 12:46:17 PM (IST)

भोपाल रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)

HighLights

  1. प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए मिलेगी सुविधा
  2. इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी शामिल
  3. भोपाल से वाराणसी तक जाना होगा आसान

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ मेला के अवसर पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भोपाल मंडल से होकर कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों का ठहराव भोपाल स्टेशन सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी होगा, जिससे श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला तक आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

भोपाल मंडल के एसीएम व पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे द्वारा ये विशेष ट्रेनें यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए चलायी जा रही हैं। इन ट्रेनों के ठहराव में भोपाल, संत हिरदाराम नगर, इटारसी और अन्य प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

naidunia_image

यहां भी क्लिक करें – महाकुंभ जाने दुर्ग-टूंडला के बीच चार मेला स्पेशल ट्रेनें 19 से दौड़ेंगी, कई ट्रेनें हुईं कैंसिल

भोपाल-बीना मेमू ट्रेन शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

इस बीच, भोपाल से खबर है कि लंबे इंतजार के बाद भोपाल और बीना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन सेवा 14 जनवरी से फिर से शुरू हो गई है। इस ट्रेन को पिछले साल 28 दिसंबर से महाकुंभ के दौरान रैक भेजने के कारण रेलवे द्वारा रद कर दिया गया था।

बीते कुछ दिनों में भोपाल से बीना और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों ने इस फैसले का विरोध किया, जिसके बाद रेलवे ने अपना निर्णय वापस लेते हुए ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। 14 जनवरी से ट्रेन 61631-61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और ट्रेन 11605-11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-kumbh-special-train-22-kumbh-special-trains-will-pass-through-bhopal-see-the-list-timings-and-stoppages-8376113
#Kumbh #Special #Train #भपल #स #गजरग #कभ #सपशल #टरन #दखए #लसट #जनए #टइमग #और #सटपज #क #पर #जनकर