0

Kumbh Special Train: महाकुंभ मेले में इन रूट्स से प्रयागराज के 34 फेरे लगाएंगी 6 स्पेशल ट्रेनें

श्चिम मध्य रेलवे ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक सीएसएमटी, पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 फेरे विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 28 Dec 2024 08:22:34 PM (IST)

Updated Date: Sat, 28 Dec 2024 11:02:19 PM (IST)

यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा पमरे. Image Generated By Meta AI

HighLights

  1. कुंभ मेला 2025 के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा पमरे
  2. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 34 फेरे विशेष ट्रेन
  3. CSMT, पुणे, मऊ, नागपुर और दानापुर के बीच ट्रेनें

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक सीएसएमटी, पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 फेरे विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। ये ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – मऊ कुंभ मेला विशेष

  • ट्रेन 01033 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 और 26 फरवरी को 11:30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01034 कुंभ मेला विशेष- 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 और 27 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष

  • ट्रेन 01455 कुंभ मेला विशेष- 08, 16, 24 जनवरी, 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01456 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09 और 22 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

नागपुर – दानापुर कुंभ मेला विशेष

  • ट्रेन 01217 कुंभ मेला विशेष- दिनांक 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी को नागपुर से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01218 कुंभ मेला विशेष- 27 जनवरी, 06, 10 और 24 फरवरी को दानापुर से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

अजमेर उर्स के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेनें शुरू

अजमेर शरीफ में आयोजित होने वाले उर्स के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में से आठ ट्रेन भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।

हजरत साहिब नांदेड़ से अजमेर

ट्रेन 07187/07188 हजरत साहिब नांदेड़-अजमेर-हजरत साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन दो जनवरी और नौ जनवरी को क्रमशः नांदेड़ से अजमेर और अजमेर से नांदेड़ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

तिरुपति से अजमेर

ट्रेन 07734/07735 तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी और दस जनवरी को क्रमशः तिरुपति से अजमेर और अजमेर से तिरुपति के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी

तिरुपति से मदार

ट्रेन 07119/07120 तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन दो जनवरी और नौ जनवरी को क्रमशः तिरुपति से मदार और मदार से तिरुपति के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

काचीगुड़ा से अजमेर

ट्रेन 07732/07733 काचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी और आठ जनवरी को क्रमशः काचीगुड़ा से अजमेर और अजमेर से काचीगुड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-kumbh-special-train-make-34-trips-to-prayagraj-from-these-routes-during-the-maha-kumbh-mela-8374087
#Kumbh #Special #Train #महकभ #मल #म #इन #रटस #स #परयगरज #क #फर #लगएग #सपशल #टरन