0

Kuno Cheetah: कूनो में हाल में जन्में दोनों चीता शावक मृत मिले, 22 नवंबर को निर्वा ने दिया था जन्म

कूनो से मिली बुरी खबर के अनुसार, मादा चीता निर्वा के प्रसव से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें दो शावक मृत मिले हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि शावक मृत पैदा हुए थे या बाद में मरे। शव परीक्षण के बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 27 Nov 2024 09:42:10 PM (IST)

Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 09:42:10 PM (IST)

कूनो में शावकों की मौत, मादा चीता निर्वा स्वस्थ बताई गई।

HighLights

  1. कूनो में बीते दिनों जन्में चीता शावकों की मौत
  2. मृत शावक के शव क्षत विक्षत अवस्था में मिले
  3. शव परीक्षण के बाद पता चलेगा मौक का कारण

नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। कूनो से बुरी खबर आई है, जिस निर्वा चीता के प्रसव और चार शावक पैदा होने की बात सामने आई थी, उसके दो शावकों के शव क्षत विक्षत अवस्था में मिले हैं। शावक मृत ही पैदा हुए हैं या फिर पैदा होने के बाद उनकी मौत हुई है इसपर सस्पेंस है। कूनो प्रबंधन के अनुसार मौके पर अन्य कोई जीवित शावक नहीं मिला है, निर्वा ने दो ही शावक जन्मे थे।

क्षत विक्षत मिले शव

कूनो प्रबंधन के अनुसार बुधवार को लगभग 11 बजे मादा चीता निर्वा की रेडीयो टेलेमेट्री जानकारी के आधार पर निर्वा के प्रसव स्थल से दूर होना पाया गया। ऐसे में सुरक्षित मानते हुए वन्यप्राणी चिकित्सकों के नेतृत्व में मानिटरिंग टीम द्वारा उसे जगह का निरीक्षण किया गया, जहां दो नवजात चीता शावकों के शरीर क्षत विक्षत रूप में मिले।

दो ही शावकों को दिया था जन्म

बाड़े के अंदर सभी संभावित स्थलों का भी निरीक्षण किया गया परंतु किसी किसी भी अन्य चीता शावक के प्रमाण नहीं मिले है, हालांकि मादा चीता निर्वा स्वस्थ बताई गई है। चीता शावकों के शरीर से सैम्पल ले कर अग्रिम परीक्षण के लिए भेजा गया है, उनकी मृत्यु का कारण शव परीक्षण के पश्चात ज्ञात हो सकेगा।

कूनो डीएफओ थिरुकुराल आर ने बताया कि चीता निर्वा के प्रसव हुआ था, उसके बाद से ही वह एक ही स्थान पर उसकी उपस्थिति थी, ऐसे में वहां जाना संभव नहीं था। आज जब चीता निर्वा वहां से दूर हुई तब टीम ने वहां निरीक्षण किया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsheopur-kuno-cheetah-both-cubs-born-to-cheetah-nirva-were-found-dead-in-kuno-national-park-8369502
#Kuno #Cheetah #कन #म #हल #म #जनम #दन #चत #शवक #मत #मल #नवबर #क #नरव #न #दय #थ #जनम