केंद्रीय स्कूल मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क का निर्माण हो गया है।
भोपाल के केंद्रीय स्कूल मेट्रो स्टेशन के नीचे एक तरफ की सड़क 2 से 3 दिन में शुरू हो सकती है। वहीं, डीआरएम तिराहे का लेफ्ट टर्न भी क्लियर हो जाएगा, जिससे एम्स, साकेतनगर, अमराई, बाग सेवनिया जैसे 100 से अधिक बड़े आवासीय इलाकों के लोगों को फायदा होगा।
.
केंद्रीय स्कूल के नीचे का रास्ता सवा साल से बंद है। एक ही लेन से राहगीर एमपी नगर से सुभाषनगर की ओर आना-जाना कर रहे हैं। पीक आवर्स के दौरान जाम की स्थिति भी बन जाती है, लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें जाम से बड़ी राहत मिल जाएगी। मेट्रो ने दूसरी लेन की सड़क भी बना दी है।
केंद्रीय स्कूल मेट्रो स्टेशन के नीचे की दूसरी तरफ की सड़क पर डामरीकरण हो गया है।
डीआरएम तिराहे की सड़क खोली, अब टर्न खुलेगा
करीब 8 महीने से बंद डीआरएम तिराहे की सड़क अक्टूबर में ही खोली गई है। इससे होशंगाबाद रोड से एमपी नगर की ओर आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, उन इलाकों के लोग भी सुकून महसूस कर रहे हैं, जहां से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था।
मेट्रो अब डीआरएम तिराहे के लेफ्ट टर्न को खोलने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, यहीं पर मेट्रो स्टेशन बन रहा है। इस वजह से दोनों तरफ की सड़क बंद है। इनमें से एक तरफ की सड़क को एक-दो सप्ताह के अंदर खोला जा सकता है।
इन इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी डीआरएम मेट्रो स्टेशन के नीचे एक तरफ की सड़क खुलने से एम्स, साकेतनगर, अमराई, बाग सेवनिया, पिपलिया पेंदे खां, शक्तिनगर, बीडीए, अवधपुरी, अलकापुरी, लहारपुर समेत कई इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी। अभी उन्हें वीर सावरकर ब्रिज या अवधपुरी, भेल इलाके से घूमकर जाना पड़ रहा है। रास्ता खुलने से 2 से 4 किलोमीटर का फेरा बच सकता है।
फिर आरकेएमपी और एमपी नगर के रास्ते खुलेंगे
केंद्रीय स्कूल और अलकापुरी स्टेशन के नीचे के रास्ते खोले जाने के बाद आरकेएमपी-एमपी नगर के रास्ते भी खोले जा सकते हैं। यहां भी सड़क का निर्माण चल रहा है।
#मटर #सटशन #क #नच #सड़क #शर #हग #डआरएम #तरह #क #लफट #टरन #भ #कलयर #हग #इलक #क #लग #क #फयद #Bhopal #News
#मटर #सटशन #क #नच #सड़क #शर #हग #डआरएम #तरह #क #लफट #टरन #भ #कलयर #हग #इलक #क #लग #क #फयद #Bhopal #News
Source link