लाड़ली बहना योजना की किस्त नेशनल पेमेंट कॉर्पोंरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा महिलाओं के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। इस दौरान तकनीकी गड़बड़ी से 7 लाख 59 हजार रुपये की राशि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के बैंक खाते में पहुंच गई थी। इसके बाद बैंक ने इस राशि को वापस लौटा दिया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 29 Nov 2024 12:01:34 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 01:38:24 PM (IST)
HighLights
- लाड़ली बहना योजना की किस्त महिलाओं के बैंक अकाउंट में आती है।
- एनपीसीआई सिस्टम के जरिए 1250 रुपये को अकाउंट में भेजते हैं।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सिद्धार्थनगर ब्रांच के खाते में गए थे रुपये।
राज्य ब्यूरो, नवदुनिया, भोपाल(Ladli Behna Yojana Kist)। मध्य प्रदेश में संचालित ‘लाड़ली बहना’ योजना के 7.59 लाख रुपये सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) के बैंक खातों में तकनीकी त्रुटि (टेक्निकल ग्लिट्ज) के कारण जमा हो गए थे।
बैंक के उप महाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को नेशनल पेमेंट कॉर्पोंरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) भुगतान प्रणाली के माध्यम से राशि उनके खाते में डाली जाती है।
इसमें व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। ऐसे में गलत डेटा फीडिंग की आशंका निराधार है। उधर, भोपाल के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की संबंधित शाखा के प्रयास से गुरुवार को यह राशि वापस भी मिल गई है।
विभाग ने लिखा था पत्र उल्लेखनीय है कि नवदुनिया ने 26 नवंबर को ‘लाड़ली बहना योजना के 7.59 लाख सिद्धार्थनगर पहुंचे’ , शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के उप संचालक हरीश कुमार खरे ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा था।
दो खातों में पहुंची थी राशि
सिद्धार्थनगर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को बैंक के मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय ने यह रकम मध्य प्रदेश सरकार को लौटा दी। इसके बाद खातों को बहाल कर दिया गया।
यहां के जोगिया विकास क्षेत्र के हरैया गांव की गीता व उदयपुर कस्बे के आशुतोष कर पाठक का बचत खाता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की उदयपुर शाखा में है। शनिवार को गीता के खाते में 6.92 लाख व आशुतोष के खाते में 67 हजार रुपये आ गए थे। खाताधारकों की शिकायत पर बैंक ने छानबीन कराई तो पता चला कि यह रकम मध्य सरकार के लाड़ली बहना योजना की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-ladli-behna-yojana-kist-7-lakh-59-thousand-rupees-of-ladli-behna-yojana-were-sent-to-ups-account-bank-returned-it-8369810
#Ladli #Behna #Yojana #Kist #लडल #बहन #यजन #कसत #क #लख #रपय #यप #क #अकउट #म #भज #बक #न #वपस #लटए