0

Ladli Lakshmi Yojana: अब यूनिपे से दी जाएगी मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की स्कॉलरशिप

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत स्कॉलरशिप देने के लिए यूनिपे का उपयोग करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव नए साल 2025 से लागू हो रहा है। इसमें पंजीकृत पात्र बालिकाओं को उनके बैंक खाते में सीधे स्कॉलरशिप और प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 07:51:30 AM (IST)

Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 07:54:44 AM (IST)

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में स्कॉलरशिप आने की सूचना भी एसएमएस से मिलेगी।

HighLights

  1. लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत स्कॉलरशिप भुगतान में होगा सुधार।
  2. यूनिपे के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया पारदर्शी और स्वचालित होगी।
  3. मध्य प्रदेश सरकार की नई पहल से लाभान्वित होंगी लाखों बालिकाएं।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल(Ladli Lakshmi Yojana)। नव वर्ष से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में यूनिपे के माध्यम से किया जाएगा। भुगतान की सूचना भी मोबाइल में एसएमएस से बालिका को प्राप्त हो सकेगी।

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में लड़कियों को कक्षा छठवीं, कक्षा नौवीं, कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं में छात्रवृत्ति देने एवं स्नातक प्रथम एवं अंतिम वर्ष में प्रोत्साहन राशि देने का प्रविधान है। अब तक लगभग 29 लाख से अधिक बालिकाओं को 813.64 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा चुकी है।

यूनिपे से भुगतान प्रकिया हुई पारदर्शी

naidunia_image

पूर्व में यह राशि जिलों के द्वारा आहरित कर संबंधित बालिका के खाते में डिपाजिट की जाती थी, इसमें समय लगता था और बालिका को सूचना भी नहीं प्राप्त हो पाती थी। यूनिपे के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया प्रभावी और पारदर्शी हो गई है।

इसमें मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं होता

महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि विभाग लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को यूनिपे पेमेंट पोर्टल के माध्यम से सहायता राशि का हस्तांतरण करता है। इसके लिए प्रत्येक हितग्राही का बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी इनबिल्ड होना चाहिए, इसके पोर्टल का संचालन एमपीएसईडीसी द्वारा किया जा रहा है। इसमें कोई मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-madhya-pradesh-government-to-use-unipay-for-ladli-lakshmi-yojana-payments-8374555
#Ladli #Lakshmi #Yojana #अब #यनप #स #द #जएग #मखयमतर #लडल #लकषम #यजन #क #सकलरशप