0

Lava का Blaze Duo अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava का Blaze Duo अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इसमें रियर पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी के अक्टूबर में लॉन्च हुए Agni 3 में भी डुअल डिस्प्ले दिया गया था। Lava ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। 

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस Blaze Duo के लिए एक माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह दो कलर्स – Arctic White और Celestial Blue में उपलब्ध होगा। इसका डिजाइन कंपनी के Agni 3 के समान है। इसमें मेन डिस्प्ले के अलावा रियर पैनल पर रेक्टैंगुलर स्क्रीन दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED मेन डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसके रियर पैनल पर 1.58 इंच की सेकेंडी स्क्रीन होगी। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 5G दिया जाएगा। 

Blaze Duo में 8 GB तक RAM और 128 GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन ‎Android पर बेस्ड UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा। Blaze Duo की 5,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

पिछले महीने Lava ने Yuva 4  को पेश किया था इस स्मार्टफोन में दो RAM और स्‍टोरेज के विकल्प हैं। इसका शुरुआती प्राइस 6,999 रुपये का है। Lava Yuva 4 में 6.56 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन तीन कलर्स – ग्‍लॉसी व्हाइट, ग्‍लॉसी पर्पल और ग्‍लॉसी ब्‍लैक उपलब्ध है। Lava Yuva 4 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 है। Lava Yuva 4 की 5,000 mAh की बैटरी 10 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है। Lava Yuva 4 Android 14 पर बेस्ड OS पर चलता है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स के अफोर्डेबल सेगमेंट में बेहतर फीचर्स और डिजाइन के दम पर कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Design, Sensor, Processor, Market, Lava, Specifications, Launch, Storage, Variants, Display, Video, Demand, Camera, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#Lava #क #Blaze #Duo #अगल #सपतह #हग #लनच #मगपकसल #क #परइमर #कमर
2024-12-09 15:16:48
[source_url_encoded