0

Lava Agni 3 vs बेस्ट अंडर Rs. 25,000! कौन रहेगा बेहतर चॉइस?

Lava ने इस महीने की शुरुआत में Agni 3 स्मार्टफोन लॉन्‍च किया, जिसकी सबसे बड़ी यूएसपी इसके बैक पैनल पर मौजूद एक छोटा सेकंडरी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के फ्रेम में एक एक्स्ट्रा बटन भी मिलता है, जिसे अलग-अलग कामों के लिए कॉन्फिगर किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी है। Lava Agni 3 को 25,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है और कंपनी इसके सेकंडरी डिस्प्ले और मल्टी-फंक्शनल बटन को जमकर प्रमोट कर रही है। लेकिन मार्केट में कई और स्‍मार्टफोन भी अपने फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस से लुभा रहे हैं। आइए जानते हैं अंडर 25 हजार रुपये के कुछ टॉप स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में, जिन्‍हें Gadgets360 ने रिव्‍यू किया है।  

Top smartphone options under Rs. 25,000

 

POCO F6 5G

POCO F6 में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2400 निट्स का जबरदस्त ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में दमदार Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14-बेस्ड Xiaomi HyperOS पर चलता है। POCO तीन Android अपडेट और चार्ज साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट का भी वादा कर रहा है। फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस आता। कंपनी बॉक्स के साथ 90W का चार्जर देती है। 

POCO F6 5G में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन POCO आइसलूप कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन में NFC, ब्लूटूथ 5.4, IP64 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Gadgets 360 ने इस स्मार्टफोन को 8 रेटिंग दी है, जो अच्छी है। हमारे रिव्यू में हमने पाया कि स्मार्टफोन जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है और स्लिम बेजल्स के साथ Dolby Vision सपोर्टेड खूबसूरत डिस्प्ले इसकी कई खासियतों में से एक है। फोन में अच्छा मेन रियर कैमरा मिलता है और बैटरी लाइफ भी अच्छी है। हालांकि, हेडफोन जैक की कमी हमें खली और साथ ही बिल्ड प्लास्टिक है। आप हमारे रिव्यू को यहां पढ़ सकते हैं।
 

iQOO Z9s Pro 5G

iQOO Z9s Pro 5G में 6.7 इंच का 3D कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। iQOO Z9s में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें मेन कैमरा 50MP का सोनी IMX882 सेंसर है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी है। इसके अलावा 8MP का एक अल्‍ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 12 जीबी रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है। स्टोरेज स्पेस 256 जीबी तक मिलता है। फोन में 5500mAh बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में iQOO ने AI फीचर्स भी ऑफर किए हैं जैसे- AI इरेज, AI फोटो एन्‍हान्‍स फीचर। फोन लेटेस्‍ट Android 14-बेस्ड UI पर रन करते हैं।

Gadgets 360 के रिव्यू iQOO Z9s Pro 5G को 8 रेटिंग मिली है। रिव्यू में हमने पाया कि स्मार्टफोन स्लीक और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इसमें विविड और खूबसूरत डिस्प्ले मिलता है। कैमरा सिस्टम ने भी हमें प्रभावित किया। हालांकि, फोन फर्स्ट बूट में ब्लोटवेयर्स से भरा था और AI फीचर्स सीमित थे।
 

Nothing Phone 2a

Nothing ने बताया था कि भारत में Nothing Phone (2a) की सेल शुरू होने के बाद एक घंटे में 60 हजार स्‍मार्टफोन्‍स बिके थे। वहीं, एक दिन के भीतर कंपनी ने 1 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार किया। यह दिखाता है कि अपने प्राइस सेगमेंट में इस फोन को जबरदस्त प्यार मिला। Nothing Phone 2a स्‍मार्टफोन Android 14 पर बेस्‍ड Nothing OS 2.5 पर चलता है। इसमें तीन साल के Android अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलने का वादा दिया गया है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 30Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सिक्योरिटी शामिल है। Phone 2a में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक Dimensity 7200 Pro SoC है, जिसके साथ 12GB तक रैम को जोड़ा गया है।

Nothing Phone 2a में दो 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। नथिंग फोन 2a में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। ये Wi-Fi 6, Wi-Fi 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, NFC और 360 डिग्री एंटीना जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। Phone 2a में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। दावा किया गया है कि बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर लगातार दो दिनों तक चलती रहती है। कहा जा रहा है कि फास्ट चार्जिंग तकनीक केवल 23 मिनट में बैटरी को शून्य से 50 प्रतिशत और 59 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। इसका वजन 190 ग्राम है।

Gadgets 360 को फोन ने प्रभावित किया। इसे 8 रेटिंग मिली। फोन में यूनिक डिजाइन मिलता है, जो इसे अन्य प्रतिद्वंदियों के समाने अलग खड़ा करकता है। डिस्प्ले ब्राइट और विविड है। इसमें किसी प्रकार के ब्लोटवेयर या एड्स देखने को नहीं मिले।  बैटरी लाइफ भी जबरदस्त थी। हालांकि, इसमें प्लास्टिक बिल्ड मिलता है और स्टोरेज टाइप स्लो है।
 

OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 में 6.7 इंच की फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट है। OnePlus Nord CE 4 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Nord CE 4 के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी LYT600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Nord CE 4 में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 162.5 मिमी, चौड़ाई 75.3 मिमी, मोटाई 8.4 मिमी और वजन 186 ग्राम है।

हमारे रिव्यू में Nord CE 4 के डिजाइन, डिस्प्ले और कुछ छोटे, लेकिन काम के फीचर्स ने हमें प्रभावित किया। इस फोन को औसत 8 रेटिंग मिली है। इसमें स्लिम डिजाइन मिलता है और बिल्ड IP54 रेटेड है। डिस्प्ले वाइब्रेंट है और बैटरी लाइफ भी बेहतरीन है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। फोन IR ब्लास्टर के साथ आता है, जो कई लोगों के लिए काम का फीचर साबित होता है। वहीं, इसमें स्टोरेज को कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि, इसके अल्ट्रा-वाइट कैमरा ने औसत परफॉर्म किया और वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी में सुधार की जरूरत महसूस हुई। वहीं, इसमें मैक्रो कैमरा होता तो कैमरा सिस्टम और सक्षम बन जाता।
 

Samsung Galaxy A35 5G

Samsung Galaxy A35 स्‍मार्टफोन में 6.6 इंच का होल-पंच सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB स्‍टोरेज दिया गया है। Samsung Galaxy A35 में ट्रिपल कैमरा सिस्‍टम मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन के साथ आता है। इसके साथ एक 8MP का अल्‍ट्रावाइड लेंस और एक 5MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसमें 13 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलता है।  फोन Android 14-बेस्ड One UI 6.1 स्किन के साथ शिप होता है । इसमें 5,000mAh बैटरी है। फोन का वजन 209 ग्राम है। 

Samsung Galaxy A35 5G ने भी हमारे रिव्यू में औसत 8 रेटिंग हासिल की। स्मार्टफोन का डिजाइन मॉर्डर्न है और डिस्प्ले की क्वालिटी भी अच्छी थी। इसका सॉफ्टवेयर फीचर्स से भरा है। बैटरी लाइफ भी भरोसेमंद थी। रियर मेन कैमरा ने रिव्यू के दौरान बहुत अच्छा परफॉर्म किया। हालांकि, इसमें भी कुछ कमियां थीं, जैसे औसत अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, प्रतिद्वंदियों की तुलना में अंडरपरफॉर्म करने वाल प्रोसेसर और थोड़ा अधिक लॉन्च प्राइस। हालांकि, अब फेस्टिव सेल के दौरान स्मार्टफोन बैंक डिस्काउंट या अन्य ऑफर्स के साथ काफी सस्ता मिल सकता है।
 

Lava Agni 3 price in India

Lava Agni 3 के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत (बिना चार्जर के) 20,999 रुपये और चार्जर के साथ 22,999 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। हालांकि अगर हम इस स्मार्टफोन को सेगमेंट के अन्य फोन से कंपेयर कर रहे हैं, तो कीमत को चार्जर के साथ लेकर चलेंगे, क्योंकि इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले सभी फोन के बॉक्स में चार्जिंग ब्रिक शामिल होती है।

Source link
#Lava #Agni #बसट #अडर #कन #रहग #बहतर #चइस
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/lava-agni-3-vs-poco-f6-iqoo-z9s-pro-nothing-phone-2a-oneplus-nord-ce-4-samsung-galaxy-a35-5g-best-under-rs-25000-news-6767960