0

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, इंदौर के डॉक्टर को हत्या की चेतावनी


Lawrence Bishnoi Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनुराग सिंह यादव को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला हाल ही में सामने आया है, जिसने स्थानीय समुदाय और पुलिस प्रशासन में हलचल मचा दी है। इस मामले में आरोपी ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जोड़ते हुए डॉक्टर को डराने और धमकाने की कोशिश की है। यह घटना तब शुरू हुई जब 20 अक्टूबर को डॉक्टर यादव के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन उठाने पर कोई आवाज नहीं आई और कॉल करने वाला चुप रहा। डॉक्टर ने दोबारा उसी नंबर पर कॉल किया, लेकिन उस कॉल का कोई जवाब नहीं मिला।

Trending Videos

धमकियां मिलती रही

इसके बाद लगातार कई बार अज्ञात नंबरों से डॉक्टर को कॉल आने लगे, जिनमें से डॉक्टर ने एक भी कॉल रिसीव नहीं किया। डॉक्टर ने परेशान होकर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। हालांकि, इसके बाद भी अन्य अलग-अलग नंबरों से डॉक्टर के पास फोन आने का सिलसिला जारी रहा। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 10 कॉल दूसरे मोबाइल नंबर से आए, लेकिन डॉक्टर ने इन कॉल्स को भी नजरअंदाज कर दिया। यह घटना यहीं नहीं रुकी, रात के समय भी करीब 10 से ज्यादा कॉल्स तीसरे मोबाइल नंबर से आए, जिन्हें भी डॉक्टर ने रिसीव नहीं किया। 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर डॉक्टर यादव के पास एक चौथे नंबर से कॉल आया, जिसमें ट्रूकॉलर ऐप पर कॉल करने वाले का नाम ‘मोहन सेन’ के रूप में दिखाई दिया। डॉक्टर ने इस कॉल को रिसीव किया, लेकिन कॉल उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने गालियां देना शुरू कर दिया। उसने डॉक्टर से कहा कि वह लगातार कॉल कर रहा है, लेकिन डॉक्टर कॉल क्यों नहीं उठा रहे हैं। इस धमकी भरे संवाद के बाद डॉक्टर ने कॉल को तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया और उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया।

नए नंबरों से फोन आते रहे

डॉक्टर ने सोचा कि शायद इससे समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन शाम होते-होते स्थिति और बिगड़ गई। शाम को करीब 7 बजकर 30 मिनट पर डॉक्टर के पास पांचवें नंबर से व्हाट्सऐप पर संदेश आने लगे। पहले “हाय-हैलो” जैसे सामान्य संदेश आए, जिसके बाद सचिन शर्मा नाम से एक व्यक्ति ने डॉक्टर को संदेश भेजा। इसके तुरंत बाद उस व्यक्ति ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और एक पिस्टल की तस्वीर भेजकर डॉक्टर को डराने की कोशिश की। उसने डॉक्टर से कहा कि वह उसे जान से मार देगा और बार-बार डॉक्टर का पता पूछने लगा।

डर का माहौल

इन घटनाओं से डॉक्टर अनुराग सिंह यादव काफी भयभीत हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। डॉक्टर ने खुठैल पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने धमकाने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर और धमकियों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और सचिन शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 574/24, 351(4) BNS और 351(2) BNS के तहत केस दर्ज किया है। खुड़ैल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाला व्यक्ति सचिन शर्मा डॉक्टर अनुराग सिंह यादव का परिचित हो सकता है, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

Source link
#Lawrence #Bishnoi #लरस #बशनई #क #नम #स #धमक #इदर #क #डकटर #क #हतय #क #चतवन
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/lawrence-bishnoi-doctor-indore-news-crime-case-story-2024-10-24
2024-10-24 02:38:22