0

LG ने नए 2025 Hybrid AI gram लैपटॉप किए पेश, Intel Core Ultra चिप, धांसू AI फीचर्स से लैस, जानें डिटेल

LG की ओर से नए लैपटॉप लाइनअप को पेश कर दिया गया है। कंपनी ने ये मॉडल 2025 के लिए लॉन्च किए हैं। 2025 Hybrid AI gram लैपटॉप खास AI फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी के ये पहले लैपटॉप कहे जा रहे हैं जो ऑन डिवाइस AI फीचर्स ऑफर करते हैं। CES 2025 में कंपनी इन्हें लॉन्च करेगी जिसमें gram Pro, gram Pro 2-in-1, gram, और gram Book मॉडल्स शामिल होंगे। 

क्या है LG Gram AI टेक्नोलॉजी
2025 LG gram लैपटॉप में कंपनी ने gram AI तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह लोकल और क्लाउड आधारित AI को साथ लेकर आती है जिससे यूजर को डिवाइस में ज्यादा पर्सनलाइज, सिक्योर और क्षमतापूर्ण यूजर एक्सपीरियंस मिलता है। 

2025 LG gram Laptop Features 
2025 LG gram Laptop में Intel लेटेस्ट प्रोसेसर लगे हैं। जिसमें Intel Core Ultra H-Series (Arrow Lake) और V-Series (Lunar Lake) भी शामिल है। ये प्रोसेसर हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए डिजाइन किए गए हैं। H-Series जहां परंपरागत कम्प्यूटिंग पर फोकस करती है, वहीं V-Series में AI आधारित एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर होने वाला है। 

Arrow Lake मॉडल्स में कम्प्यूटिंग क्षमता बेहतर होगी और साथ ही ग्राफिक्स क अनुभव भी बेहतर होगा। वहीं, Lunar Lake मॉडल्स में Microsoft Copilot+ PC फंक्शन होगा। यह रियल टाइम सबटाइटल ट्रांसलेशन और AI इमेज जेनरेशन जैसे प्रोडक्टिव फीचर्स को बेहतर तरीके से पेश कर सकेगा। 

LG gram Pro 17Z90TR लाइनअप का टॉप मॉडल होगा जिसमें Arrow Lake CPU और NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स का सपोर्ट होगा। यह लैपटॉप स्लिम होने के साथ-साथ लाइटवेट होगा जिससे यूजर ऑन-द-गो इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकेगा। 

LG gram Pro 16Z90TS मॉडल की मोटाई केवल 0.49 इंच बताई गई है और वजन 2.73 पाउंड है। 16Z90TR मॉडल में 16 इंच का डिस्प्ले होगा। यह लैपटॉप वजन में 2.64 पाउंड का होगा और लाइनअप का सबसे हल्का लैपटॉप होगा। 

LG gram Pro 2-in-1 (16T90TP) मॉडल इनमें सबसे ज्यादा इनोवेटिव बताया गया है। इसमें वायरलेस तौर पर रीचार्ज हो सकने वाला स्टाइलस होगा। LG gram Book (15U50T) में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले होगा। इसमें 720p HD होगा और एक स्लिम डिजाइन होगा। यह ज्यादा अफॉर्डेबल होगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Source link
#न #नए #Hybrid #gram #लपटप #कए #पश #Intel #Core #Ultra #चप #धस #फचरस #स #लस #जन #डटल
2025-01-01 10:22:17
[source_url_encoded