0

Lokayukta Raid in MP: 8000 करोड़ की संपत्ति बरामद, लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर को जारी किया समन, हवाला एंगल से भी जांच

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर शिकंजा कसता जा रहा है। माना जा रहा है कि अभी सौरभ शर्मा अपने परिवार सहित दुबई में है। उसे भारत लाने के लिए लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया जा रहा है। अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच में जुटी हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 24 Dec 2024 07:40:10 AM (IST)

Updated Date: Tue, 24 Dec 2024 07:43:21 AM (IST)

Lokayukta Raid in MP: 8000 करोड़ की संपत्ति बरामद, लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर को जारी किया समन, हवाला एंगल से भी जांच
सौरभ शर्मा के अपनी पत्नी संग दुबई में होने की सूचना है। (दूसरी फोटो में सौरभ का राजदार चेतन सिंह)

HighLights

  1. लोकायुक्त को नहीं पता कहां है सौरभ शर्मा
  2. एक दिन पहले ही ईडी ने दर्ज किया था केस
  3. सोना बरामदगी की जांच करेगा डीआरआई

ब्यूरो, भोपाल/ग्वालियर (Lokayukta Raid in MP)। मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त की कार्रवाई पूरी हो गई है। इसके बाद लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कुल 8000 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का पता चला है।

जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के साथ ही उसके करीबी ड्राइवर चेतन गौर को आरोपी बनाया गया है। दोनों को समन जारी कर दिया गया है। लोकायुक्त को अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ कहां है। उसकी तलाश की जा रही है। मामले में हवाला के एंगल से जांच की जा सकती है।

naidunia_image

दूसरी एजेंसियों ने भी कसा शिकंजा, ईडी दर्ज कर चुकी केस

  • इस बीच, काली काली कमाई कर करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों पर दूसरी जांच एजेंसियों ने भी शिकंजा कस दिया है।
  • सौरभ और चेतन गौर के विरुद्ध सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल में प्रकरण कायम कर लिया। वहीं, सोना मिलने के मामले में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) भी जांच शुरू करने की तैयारी में है।
  • दूसरी ओर, आयकर विभाग ने दुबई में बैठे सौरभ को भोपाल लाने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी कराने की तैयारी की है। आयकर अधिकारियों का कहना है कि सौरभ से पूछताछ में कई बड़े राज खुलेंगे।
  • कार में मिली डायरी में परिवहन के जिन अधिकारियों और नेताओं नाम हैं, उनके बारे में भी आयकर की टीम सौरभ से पूछताछ करेगी। चेतन ने आयकर विभाग को जो नाम बताए हैं, उन्हें बुलाकर भी पूछताछ की जाएगी।

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-lokayukta-raid-in-mp-assets-worth-rs-8000-crore-recovered-from-saurabh-sharma-and-chetan-singh-gaur-investigation-from-hawala-angle-also-8373562
#Lokayukta #Raid #करड #क #सपतत #बरमद #लकयकत #न #सरभ #शरम #और #चतन #सह #गर #क #जर #कय #समन #हवल #एगल #स #भ #जच