छतरपुर के बुलवारा गांव में दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया और चार लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गई। वर पक्ष ने बिचौलिये को डेढ़ लाख रुपये दिए थे। पुलिस ने दुल्हन और तीन अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 15 Dec 2024 10:09:09 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Dec 2024 10:26:23 PM (IST)
HighLights
- सुहागरात पर गहने लेकर फरार हुई दुल्हन
- छतरपुर जिले के कुलवारा गांव का मामला
- शादी में बिचौलिये ने लिए थे डेढ़ लाख रुपये
नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर : जिले के बुलवारा गांव में एक दुल्हन ने सुहागरात के दिन दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद बाद चार लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गई। सुबह हुई तो परिजनों ने दूल्हे के कमरे में देखा तो वहां दुल्हन गायब थी और दूल्हा पलंग पर पड़ा हुआ था।
बाद में फरियादी नौगांव थाने पहुंचा और दुल्हन सहित विवाह कराने वाले बिचौलियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित चार आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि विवाह कराने के भी वर पक्ष से डेढ़ लाख रुपये लिए गए थे।
11 दिसंबर को हुई थी शादी
नौगांव थाना टीआइ सतीश सिंह के अनुसार अशोक रावत पुत्र बाबूलाल रावत (60 वर्ष) ने बताया कि उनके बेटे राजदीप का विवाह चरखारी निवासी खुशी से 11 दिसंबर को हुआ था। शादी के बाद वह घर आए और सुहागरात पर दुल्हन ने राजदीप को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया।
सोने-चांदी के गहने लेकर फरार
बाद में दुल्हन सोने का चंद्रहार, अंगूठी, चूड़ियां सहित अन्य सोने चांदी सहित करीब चार लाख रुपये कीमत के जेवर लेकर भाग गई। फरियादी ने आरोप लगाया है कि विवाह का रिश्ता लेकर आए बिचौलिया पप्पू राजपूत को भी डेढ़ लाख रुपये दिए थे। उसके बाद विवाह हो गया, लेकिन बाद में दुल्हन गहने समेटकर भाग गई।
फरियादी की रिपोर्ट पर दुल्हन खुशी समेत 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस धारा 319(2), 318(4), 123, 61(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fchhatarpur-groom-given-intoxicants-on-wedding-night-robber-bride-took-away-jewelery-worth-four-lakhs-8372617
#Looteri #Dulhan #सहगरत #पर #दलह #क #तमनन #रह #गई #अधर #आननफनन #म #सबह #पहच #थन