0

Los Angeles में आग भड़कने से सबकुछ तबाह… Elon Musk व Priyanka Chopra ने दिखाया भयावह मंजर

लॉस एंजेलिस में जंगल में आग की वजह से 30 हजार लोग बेघर हो गए हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने इमरजेंसी घोषित की है। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी, जो अपने परिवार के साथ उसी शहर में रहती हैं। आग की स्थिति को लेकर चिंता जताई।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 10:57:25 AM (IST)

Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 11:08:09 AM (IST)

Los Angeles में आग भड़कने से सबकुछ तबाह... Elon Musk व Priyanka Chopra ने दिखाया भयावह मंजर
लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भीषण आग पर प्रियंका चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया/ फोटो- PTI/Instagram

HighLights

  1. लॉस एंजेलिस में जंगल में आग से अफरा-तफरी।
  2. प्रियंका चोपड़ा ने फायर ब्रिगेड को धन्यवाद दिया।
  3. एक्ट्रेस ने आग की स्थिति पर वीडियो शेयर किया।

एजेंसी, कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया का लॉस एंजेलिस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, लेकिन अभी यह डर के साये में जी रहा है। यहां लगी भीषण आग लोगों को सबकुछ उनकी आंखों के सामने तबाह कर रही है। वह सिर्फ आंखों में आंसू लिए इस मंजर को देखने के लिए मजबूर हैं।

फायर ब्रिगेड की लाख कोशिशें भी आग को काबू में नहीं कर पा रही हैं। इन हालातों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गर्वनर गेविन न्यूजॉम ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। उन्होंने सलाह दी है कि कोई अपने घरों से बाहर न निकलें, क्योंकि जान का खतरा हो सकता है।

प्रियंका चोपड़ा ने बताया क्या है लॉस एंजेलिस का माहौल?

  • प्रियंका चोपड़ा का घर लॉस एंजेलिस में है, यहां वह अपने पति निक जोनस व मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ रहती हैं। उन्होंने अपने घर से ही इस त्रासदी से जुड़े पोस्ट इंस्टा पर डाले हैं।
  • उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इस भयानक आग ने कई लोगों को अफेक्ट किया है। मेरी उनके साथ संवेदनाएं हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि आज रात हम सभी सुरक्षित रहें।

naidunia_image

  • प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सड़क पर कुछ ही कारें दिखाई दे रही हैं। जंगल में लगी आग दूर से ही दिखाई दे रही है। लॉस एंजेलिस में आग ने हजारों घरों को अपनी चपेट में ले लिया है।

naidunia_image

  • ग्लोबन आइकॉन ने अपने दूसरे वीडियो में फायर ब्रिगेड टीम के काम की सराहना की है। उन्होंने इंस्टा पर लिखा कि इस भयावह स्थिति में भी काम कर रहे बहादुरों को सलाम। पूरी रात आग से अफेक्ट हुए परिवारों की मदद करने वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

naidunia_image

एलोन मस्क ने शेयर किया वीडियो

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क ने एलान किया है कि स्पेसएक्स कल सुबह एलए में आग प्रभावित क्षेत्रों में फ्री में स्टारलिंक टर्मिनल की सेवा देगा।



Source link
#Los #Angeles #म #आग #भडकन #स #सबकछ #तबह.. #Elon #Musk #व #Priyanka #Chopra #न #दखय #भयवह #मजर
https://www.naidunia.com/world-fire-in-los-angeles-everything-destroyed-priyanka-chopra-shared-pictures-of-the-palisades-wildfire-in-los-angeles-8375457