0

Los Angeles Wildfires: LA में आग मचा रही तबाही… 10 लोग मरे, लूटपाट के बाद लगा कर्फ्यू; पढ़ें अपडेट

लॉस एंजिल्स काउंटी में फैल चुकी विनाशकारी जंगल की आग ने 10 लोगों की जान ले ली है और हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर किया है। अधिकारियों ने लूटपाट रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्फ्यू लागू किया है। आग के कारण लगभग 100,000 घरों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 06:10:06 PM (IST)

Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 06:14:00 PM (IST)

Los Angeles Wildfires: LA में आग मचा रही तबाही... 10 लोग मरे, लूटपाट के बाद लगा कर्फ्यू; पढ़ें अपडेट
लॉस एंजिल्स में तेज गति से बढ़ रही आग। (फोटो- रॉयटर्स)

HighLights

  1. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
  2. सैनिकों लूटपाट व सुरक्षा के लिए तैनात।
  3. 10,000 से अधिक बिल्डिंग नष्ट हो गई।

एजेंसी, लॉस एंजिल्स। Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के जंगल की आग: वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। लॉस एंजिल्स काउंटी में फैल चुकी विनाशकारी जंगल की आग ने अब तक 10 लोगों की जान ले ली है। हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। अधिकारियों ने आग से निपटने और लूटपाट को रोकने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। इन क्षेत्रों में सेना के जवान तैनात किए गए हैं।

चार बड़ी आगों ने मचाई तबाही

  • लॉस एंजिल्स काउंटी में चार जंगल में आग भड़क गई है, जिनमें से पैलिसेड्स फायर और ईटन फायर सबसे खतरनाक है। भीषण आग ने हजारों घरों और इमारतों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।
  • पैलिसेड्स फायर काउंटी के इतिहास में सबसे विनाशकारी साबित हुई है। इसमें 10,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं, जबकि ईटन फायर ने भी सैकड़ों इमारतों तबाह कर दिया है।

naidunia_image

बहुत तेजी से फैल रहे ही है आग

  • करीब 179,000 निवासियों को अपने घरों से खाली करने का आदेश दिया है, जबकि 200,000 अन्य लोगों को निकलने की चेतावनी दी है। आग के फैलने की गति बहुत तेज है। लोग केवल जरूरी सामान ही ले जा पा रहे हैं। खाली किए गए क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं, जिससे सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने कर्फ्यू लागू किया है।
  • लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इसमें उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

naidunia_image

सेना ने संभाली कानून व्यवस्था

  • लूटपाट को रोकने के लिए गुरुवार शाम को लॉस एंजिल्स में सेना के जवानों को तैनात किया है। ये सैनिक संपत्तियों की सुरक्षा करेंगे। इस दौरान वह आग प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करेंगे।
  • गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि हम राज्य के सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे, जिसमें सेना के जवान भी शामिल हैं। उन्होंने लूटपाट करने वालों को चेतावनी दी कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

naidunia_image

फायर ब्रिगेड के काम में आ रही कठिनाई

  • लगभग 400 फायर ब्रिगेड के जवान इस समय इन जंगल की आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शुष्क मौसम और तेज हवाओं से उनकी कोशिशों नाकाम हो रही हैं।
  • तेज हवाओं ने फायर ब्रिगेड के विमानों की उड़ान में भी रुकावट डाली है, जिससे आग को फैलने से रोकना और भी मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आग जल्द ही नहीं बुझी तो इसका दायरा और भी बढ़ सकता है।

naidunia_image

बिजली व्यवस्था हुई ठप्प

  • आग से लगभग 100,000 घरों और व्यवसायों में बिजली की बाधित हो गई है। इनमें LA डिपार्टमेंट ऑफ वाटर एंड पावर के 59,800 ग्राहक और दक्षिणी कैलिफोर्निया एडिसन के 38,500 ग्राहक शामिल हैं।
  • इसके अलावा लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने धुएं और राख के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा स्कूल डिस्ट्रिक्ट है। स्कूलों के फिर से खुलने का फैसला स्थिति में सुधार के बाद लिया जाएगा।

Source link
#Los #Angeles #Wildfires #म #आग #मच #रह #तबह.. #लग #मर #लटपट #क #बद #लग #करफय #पढ #अपडट
https://www.naidunia.com/world-los-angeles-wildfires-looting-rises-curfew-imposed-death-toll-at-10-in-la-big-update-8375626