भोपाल में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी ने दूसरे व्यक्ति से शादी की, जिससे वह मानसिक तनाव में था। युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी, सास और साले को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस जांच कर रही है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 27 Jan 2025 11:12:02 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Jan 2025 11:12:02 PM (IST)
HighLights
- युवक ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या की।
- पत्नी ने युवक के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया था।
- युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी और परिवार को जिम्मेदार ठहराया।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: राजधानी में पत्नी की बेवफाई से आहत एक पति ने फांसी लगा ली। तीन साल पहले ही उनकी लव मैरिज हुई थी। युवक अपने परिवार को छोड़कर पत्नी के साथ रहता था, लेकिन पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी दूसरे पुरूष से शुरू हो गया और उसके साथ शादी कर ली।
यह बात उसके पति के लिए किसी आघात से कम नहीं थी, वह अंदर ही अंदर टूट गया और करीब दो महीने तक डिप्रेशन से जूझने के बाद उसने आखिरकार रविवार को यह कदम उठा लिया। उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ भागने से पहले पति के खिलाफ झूठे पुलिस केस भी दर्ज करवाए थे, जिससे भी युवक प्रताड़ित था।
युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी, सास और साले को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में किसी के हस्ताक्षर नहीं है। ऐसे में जांच के बाद ही प्रकरण किया जाएगा।
थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि 30 वर्षीय शुभम यादव जवाहर नगर, अवधपुरी में रहता था। वह पानी के टैंकर चलाता था। उसने करीब तीन साल पहले लता बोहने से लव मैरिज की थी। शादी माता पिता की इजाजत के बिना की और वह लता के साथ अलग रह रहा था।
कुछ दिन बाद लता दूसरे लड़कों से दोस्ती करने लगी तो शुभम ने उसे टोका, जो लता को पसंद नहीं आया और वह उसे छोड़कर मायके चली और फिर शुभम के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करवा दिए। कुछ ही दिनों बाद लता ने उसके प्रेमी से शादी कर ली।
इससे दुखी शुभम कई दिनों तक डिप्रेशन में रहा और रविवार रात को अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिवार के लोगों की उसपर नजर पड़ी तो वे उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डाक्टर ने चेक करने पर शुभम को मृत घोषित कर दिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-after-3-years-of-love-marriage-wife-married-her-boyfriend-husband-committed-suicide-8378276
#Love #Marriage #क #सल #बद #पतन #Boyfriend #सग #फरर #यवक #फस #पर #लटक #ससइड #नट #म #सस #और #सल #क #भ #जकर