0

Love Triangle: नए प्रेमी की एंट्री के बाद पुराने प्रेमी से संबंध नहीं चाहती थी महिला, फिर… | Love Triangle Girlfriend ask her New Lover To Kill the Ex Lover

मैरिज गार्डन के पास मिला था घायल

इंदौर शहर के द्वारिकापुरी इलाके में एक मैरिज गार्डन के पास नीलेश अटूदे नाम का युवक बुधवार को गंभीर हालत में घायल पड़ा हुआ मिला था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि नीलेश की पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी और उसका बीते कुछ महीनों से एक अन्य शादीशुदा महिला के अफेयर चल रहा था जो कि द्वारिकापुरी इलाके में ही रहती है।

यह भी पढ़ें

एमपी में तहसीलदार-पटवारियों ने किया CEO को किडनैप, जानें पूरा मामला

Love Triangle में मर्डर

बताया जा रहा कि महिला ने नीलेश से बातचीत बंद कर दी थी और उससे संबंध खत्म कर लिए थे लेकिन नीलेश उसे नहीं छोड़ना चाहता था और बार-बार फोन कर परेशान करता था। वहीं दूसरी तरफ नीलेश को छोड़ने के बाद महिला का पवन नाम के दूसरे युवक से अफेयर हो गया था। नीलेश के द्वारा बार बार परेशान किए जाने के कारण ही महिला ने अपने दूसरे प्रेमी पवन से कहकर पहले प्रेमी नीलेश की हत्या कराई है। मृतक नीलेश के परिजन ने बताया कि पवन नाम के युवक ने फोन कर नीलेश को उठाकर ले जाने के लिए कहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

दरवाजे पर लिखे मिले 6 लोगों के नाम,अंदर इस हालत में मिला युवक..

Source link
#Love #Triangle #नए #परम #क #एटर #क #बद #परन #परम #स #सबध #नह #चहत #थ #महल #फर #Love #Triangle #Girlfriend #Lover #Kill #Lover
https://www.patrika.com/indore-news/love-triangle-girlfriend-ask-her-new-lover-to-kill-the-ex-lover-19378209