31 दिसंबर और एक जनवरी के दिन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने इस बार विशेष तैयारी कर रही है। भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। भक्तों को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ होते हुए महाकाल लोक से मंदिर में प्रवेश मिलेगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 29 Dec 2024 08:36:47 AM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Dec 2024 08:50:00 AM (IST)
HighLights
- सामान्य दर्शनार्थियों को भस्म आरती के चलायमान दर्शन होंगे।
- ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग व्यवस्था बंद कर दी गई है।
- महाकाल दर्शन के लिए भक्तों को करीब 2.5 किमी चलना होगा।
राजेश वर्मा, नईदुनिया, उज्जैन(Mahakal Darshan on New Year)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व एक जनवरी को देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आएंगे। दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए मंदिर समिति सुविधा के इंतजाम जुटा रही है। भक्तों को आसानी से दर्शन हो सकते इसलिए व्यवस्थाएं बदली जा रही हैं।
भक्तों को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ के रास्ते श्री महाकाल महालोक से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को करीब ढाई किलोमीटर चलने के बाद भगवान के दर्शन होंगे। प्रशासन का दावा है कि सुगम दर्शन व्यवस्था से भक्त करीब 45 मिनट में भगवान के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर समिति व जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों पर नईदुनिया की रिपोर्ट।
यहां वाहन पार्क कर सकेंगे भक्त
- हरिफाटक ब्रीज के नीचे तथा हाटबाजार परिसर
- कर्कराज, कलोता व भील समाज धर्मशाला परिसर
- कार्तिक मेला ग्राउंड तथा माधव सेवा न्यास परिसर
भक्तों को यहां से मिलेगा प्रवेश
- सामान्य दर्शनार्थी : चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगने के बाद शक्तिपथ के रास्ते श्री महाकाल महालोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल-1 से गणेश मंडप में पहुंचेंगे तथा भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।
- वीआईपी : प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआईपी दर्शनार्थी हरिफाटक ओवर ब्रीज से होकर बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।
- वृद्ध, दिव्यांग : नए साल पर भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले वृद्ध व दिव्यांग दर्शनार्थियों का प्रवेश मंदिर कार्यालय के सामने अवंतिका से होगा। यहीं निश्शुल्क व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
दर्शन के बाद यहां से होगा निर्गम
भगवान महाकाल के दर्शन उपरांत भक्त गेट नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार से मंदिर के बाहर आएंगे। इसके बाद निर्धारित मार्ग से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा से पुन: चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।
भक्तों के लिए ये सुविधाएं रहेंगी फ्री
- जूता स्टैंड : भील समाज की धर्मशाला, चारधाम मंदिर के सामने, अवंतिका द्वार के समीप निश्शुल्क जूता स्टैंड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- भोजन प्रसादी : श्री महाकाल महालोक के सामने मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र में भक्तों को निश्शुल्क भोजन प्रसादी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- पेयजल : करीब ढाई किलो मीटर लंबे मार्ग पर कई स्थानों पर पेयजल के इंतजाम रहेंगे।
यहां से प्रसाद खरीद सकेंगे भक्त
मंदिर समिति द्वारा चारधाम मंदिर के समीप व पार्किंग में लड्डू प्रसाद काउंटर स्थापित किए जाएंगे। भक्त यहां से लड्डू प्रसाद खरीद सकेंगे।
चलायमान होंगे भस्म आरती के दर्शन
सामान्य दर्शनार्थियों को भस्म आरती के चलायमान दर्शन होंगे। मंदिर समिति ने ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग व्यवस्था को स्थगित कर दिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-mahakal-darshan-on-new-year-devotees-will-be-able-to-see-baba-mahakal-in-45-minutes-8374145
#Mahakal #Darshan #नए #सल #पर #भकत #क #मनट #म #ह #जएग #बब #महकल #क #दरशन