चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च, रविवार से होने जा रही है। इस दौरान शक्ति की आराधना की जाती है। माता के भक्त अखंड जोत जलाते हैं और विशेष अनुष्ठान करते हैं। नवरात्र के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त मध्य प्रदेश के मैहर पहुंचकर मां शारदा का आशीर्वाद लेते हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 25 Mar 2025 02:05:06 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Mar 2025 02:08:59 PM (IST)
HighLights
- नवरात्र पर रेलवे ने दी यात्रियों को राहत
- मैहर स्टेशन पर रुकेगी 30 यात्री ट्रेनें
- महानगरों से भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। चैत्र नवरात्र में जबलपुर रेल मंडल में मैहर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यहां से गुजरने वाली करीब 30 से ज्यादा ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। रेलवे ने मैहर स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों को 30 मार्च से 12 अप्रैल यहां पर पांच मिनट रोकने का निर्णय लिया है।
मैहर रुकने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
- 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
- 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
- वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
- 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
- छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
- धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस
- 15268 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
- 15267 रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस
- 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
- 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
- 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
यहां भी क्लिक करें – इस स्थान पर गिरा था माता सती का हार, सरस्वती रूप में विराजित हैं देवी मां
ग्वालियर: तीन ट्रेनों के रूट में हुआ परिवर्तन
इस बीच, ग्वालियर से खबर है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी- मानिकपुर रेलखंड पर बेलाताल व कुलपहाड़ स्टेशन के बीच में नान इंटरलाकिंग तथा कट कनेक्शन का काम किया जाएगा। ऐसे में ग्वालियर से गुजरने वाली दो ट्रेनाें- उदयपुर खजुराहो और मथुरा से हावड़ा तक चलने वाली चंबल व ग्वालियर से हावड़ा तक चलने वाली चंबल एक्सप्रेस के रूट में 30 और 31 मार्च को बदलाव किया गया है।
हालांकि झांसी से प्रयागराज, बांदा व मानिकपुर के बीच चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को 31 मार्च व एक अप्रैल को रद्द कर दिया गया है।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-maihar-railway-station-easier-to-visit-maa-sharda-mandir-railways-given-stoppage-of-30-trains-during-chaitra-navratri-8384037
#Maihar #Railway #Station #महर #जकर #म #शरद #क #दरशन #करन #हआ #आसन #चतर #नवरतर #म #रलव #न #दय #टरन #क #सटपज
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-maihar-railway-station-easier-to-visit-maa-sharda-mandir-railways-given-stoppage-of-30-trains-during-chaitra-navratri-8384037