0

Main Bhi Hoon Ambedkar: मध्य प्रदेश में कांग्रेस निकालेगी ‘मैं भी हूं आंबेडकर’ पदयात्रा… शेड्यूल जारी कर बताई पूरी प्लानिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर वाले बयान पर पूरे देश में बवाल जारी है। ताजा खबर मध्य प्रदेश से है, जहां कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की योजना बनाई है। युवा कांग्रेस की अगुवाई में पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होने जा रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 24 Dec 2024 11:21:33 AM (IST)

Updated Date: Tue, 24 Dec 2024 11:21:33 AM (IST)

कांग्रेस का एक उद्देश्य विधानसभा चुनाव की हार के बाद कार्यकर्ताओं को एकजुट करना भी है। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. युवा कांग्रेस ने प्रदेश को पांच चरणों में किया विभाजित
  2. जीतू पटवारी सहित सभी वरिष्ठ पार्टी नेता होंगे शामिल
  3. हर जिले में पदयात्रा के अंत में रैली भी आयोजित होगी

नईदुनिया,भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर टिप्पणी किए जाने के विरोध में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ‘मैं भी हूं आंबेडकर’ पदयात्रा निकालेगी। यह 25 से 29 दिसंबर तक चलेगी।

पांच चरणों में होने वाली इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रत्येक जिले में यात्रा के समापन पर जनसभा भी होगी।

naidunia_image

‘मैं भी हूं आंबेडकर’ पदयात्रा… क्या है पूरा प्लान

  • संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने बताया कि देश के संविधान की रचना में प्रमुख सहयोग देने वाले डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान पूरे देश का अपमान है जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • इस तरह पार्टी भाजपा के नेताओं को यह संदेश देना चाहती है कि यह देश डॉ. आंबेडकर के लिखे संविधान से चलेगा। समाज के हर वर्ग को भाजपा की संविधान विरोध मानसिकता के बारे में जाग्रत किया जाएगा।
  • इसके लिए तैयार किए गए पर्चे का वितरण पदयात्रा के दौरान घर-घर होगा। प्रत्येक जिले में पदयात्रा के बाद अंत में जनसभा भी होगी। कांग्रेस इस बहाने अपनी खोई जमीन हासिल करने की कोशिश करेगी।

यहां भी क्लिक करें – पार्टी से गद्दारी करने वालों की नहीं होगी घर वापसी, गांव-मोहल्ले तक संगठन के विस्तार पर जोर

कब कहां होगी पदयात्रा

  • 25 दिसंबर- दतिया, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, देवास, रतलाम, शाजापुर और आगर।
  • 26 दिसंबर- भिंड, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर, धार, आलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और बड़वानी।
  • 27 दिसंबर- ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, बैतूल और होशंगाबाद।
  • 28 दिसंबर- हरदा, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी और नरसिंहपुर।
  • 29 दिसंबर- छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीची, सतना, उमरिया, शहडोल एवं अनूपपुर।

naidunia_image

यहां भी क्लिक करें – निर्मला सप्रे की सदस्यता समाप्त कराने को अब हाई कोर्ट जाएगी कांग्रेस

छतरपुर में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च

छतरपुर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डबरा विधायक एवं छतरपुर जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी सुरेश राजे और जिला कांग्रेस अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को पैदल मार्च निकाला जाएगा।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष तिवारी ने देते हुए बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जो राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीम राव आंबेडकर का अपमान किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-congress-will-take-out-main-bhi-hoon-ambedkar-padyatra-in-madhya-pradesh-see-the-full-schedule-8373570
#Main #Bhi #Hoon #Ambedkar #मधय #परदश #म #कगरस #नकलग #म #भ #ह #आबडकर #पदयतर #शडयल #जर #कर #बतई #पर #पलनग