Meta ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि उसने किसी भी यूजर को फोर्स नहीं किया है। Trump, First Lady Melania Trump और Vice President JD Vance के अकाउंट व्हाइट हाउस द्वारा मैनेज किए जाते हैं। इसलिए नए एडमिनिस्ट्रेशन के आने से इन पर कंटेंट भी बदल जाता है। Meta के प्रवक्ता Andy Stone ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
People were not made to automatically follow any of the official Facebook or Instagram accounts for the President, Vice President or First Lady. Those accounts are managed by the White House so with a new administration, the content on those Pages changes.
— Andy Stone (@andymstone) January 22, 2025
पोस्ट में कहा गया कि यूजर्स को स्वत: ही किसी भी Facebook या Instagram अकाउंट को फॉलो नहीं करवाया गया। Stone ने कहा कि 2021 में पिछले राष्ट्रपति परिवर्तन के दौरान भी यही प्रक्रिया हुई थी। चूंकि इन अकाउंट्स के स्वामित्व में परिवर्तन होता है और ये दूसरे हाथों में जाते हैं, इसके कारण फ़ॉलो और अनफ़ॉलो रिक्वेस्ट को पूरा होने में कुछ समय लग सकता है। यह जवाब उस सवाल के लिए दिया गया था जिसमें कुछ यूजर्स ने शिकायत की थी कि वे नए एडमिनिस्ट्रेशन को फॉलो करने से खुद को रोक भी नहीं पा रहे हैं।
नवंबर में ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद Meta के मालिक Mark Zuckerberg लगातार प्रयास करते दिखे हैं कि वे ट्रम्प की नजरों में उनकी छवि अच्छी बनी रहे। इसी के बीच इस तरह की शिकायतें यूजर्स की ओर से आ रही हैं कि मेटा उनके साथ जबरदस्ती नए प्रबंधन को फॉलो करवा रही है। Zuckerberg ने डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लिया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Meta #न #द #सफई #Trump #सरकर #क #अकउट #जबरदसत #फल #करवन #क #ववद #पर #यह #बल #कपन
2025-01-26 05:39:05
[source_url_encoded