मेक्सिको के कोमलकाल्को में बस-ट्रक दुर्घटना में 41 लोगों की मौत हो गई। बस कंकों से तबास्को जा रही थी, जब तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में आग लग गई और पूरी बस जल गई। जांच जारी है और बस ऑपरेटर ने मुआवजे का वादा किया है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 09 Feb 2025 01:01:06 PM (IST)
Updated Date: Sun, 09 Feb 2025 01:01:06 PM (IST)
![Mexico Accident: टायर फटने से बस ने खोया कंट्रोल, ट्रक से भिड़ने के बाद जलकर खाक; 41 यात्रियों की मौत](https://img.naidunia.com/naidunia/ndnimg/09022025/09_02_2025-mexico_bus_accident.webp)
HighLights
- कोमलकाल्को में बस-ट्रक दुर्घटना में 41 लोग मारे गए हैं।
- दुर्घटना के बाद बस आग लगने पूरी जलकर खाक हो गई।
- बस ऑपरेटर का पीड़ित परिवारों को मुआवजे का एलान।
एजेंसी, मेक्सिको। मेक्सिको के कोमलकाल्को में एक दुखद सड़क हादसे में 41 लोगों की जान चली गई। बस कंकों से तबास्को जा रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। एक्सीडेंट बहुत भीषण था। बस में कुल 48 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ यात्री गंभीर घायल हो गए हैं।
पूरी बस जलकर खाक
कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेरेल्टा ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस में आग लग गई थी। इतने तेजी से पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस के मलबे में केवल धातु का ढांचा बचा था।
घटना के बाद तुरंत ही इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय हो गईं। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों ने शनिवार दोपहर तक मौके से सभी शव बरामद कर लिए थे। अब घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
कैसे हुआ भीषण एक्सीडेंट
कुछ गवाहों का कहना है कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया। वह सीधे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया। अन्य गवाहों के अनुसार एक ग्रेनाइट ब्लॉक ने बस को टक्कर मारी थी, जिससे घटना हुई।
बस ऑपरेटर ने कहा- मामले की कर रहे जांच
- बस ऑपरेटर टूरिज्म एकोस्टा ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर दुर्घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के समय बस की गति का भी आकलन कर रहे हैं।
- कंपनी ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-mexico-accident-mexico-bus-crash-41-killed-in-fiery-tabasco-highway-collision-8379613
#Mexico #Accident #टयर #फटन #स #बस #न #खय #कटरल #टरक #स #भडन #क #बद #जलकर #खक #यतरय #क #मत
https://www.naidunia.com/world-mexico-accident-mexico-bus-crash-41-killed-in-fiery-tabasco-highway-collision-8379613