नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में मैजेस्टर एसयूवी शोकेस की है। यह एमजी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल है, लेकिन मैजेस्टर को इसके ऊपर पोजीशन किया जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह दोनों मॉडलों की बिक्री जारी रखेगी।
एमजी ने अभी डीटेल्स शेयर नहीं की है, लेकिन मैजेस्टर की डिज़ाइन दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में बिक रही मैक्सस डी 90 एसयूवी के समान है। ग्लॉस्टर की कीमत 39.57 लाख से 44.03 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, इसलिए मैजेस्टर की कीमत भी प्रीमियम ही होगी।
मैजेस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडियाक और निसान एक्स-ट्रेल से होगा।
एमजी मैजेस्टर डिज़ाइन
मैजेस्टर में ब्लैक-आउट ग्रिल और सामान्य से बड़ा एमजी लोगो मिलता है। ग्रिल के दोनों ओर स्प्लिट हेडलाइट सेटअप है, ऊपर पतली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें और नीचे वर्टिकल हेडलाइट्स लगी हैं। इसमें डायमंड कट 5 स्पोक 19-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और दोनों साइड पर फुटस्टेप दिए गए हैं।
इस एसयूवी में ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स, आउटसाइड रियर मिरर (ओआरवीएम्स), रूफ और ए, बी और सी-पिलर दिए गए हैं जो इस एसयूवी कार को अच्छा कॉन्ट्रास्ट दे रहे हैं। पीछे की तरफ इसमें नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है।

ग्रिल के दोनों ओर स्प्लिट हेडलाइट सेटअप है, ऊपर पतली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें और नीचे वर्टिकल हेडलाइट्स लगी हैं।
मैजेस्टर इंटीरियर और फीचर्स
इवेंट में जो मॉडल शोकेस किया गया है उसमें काले रंग की विंडो है, इसलिए मैजेस्टर के इंटीरियर पर नज़र नहीं पड़ी। हालांकि, भारत में टेस्टिंग के दौरान मैजेस्टर के स्पाय शॉट्स से पता चलता है कि इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केबिन के लिए ऑल-ब्लैक थीम है।
ग्लॉस्टर में पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टमेंट के साथ गर्म, ठंडा और मसाजिंग ड्राइवर सीट, हीटेड पैसेंजर सीट, थ्री-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मैजस्टर में भी ये फीचर्स रहेंगे।
सेफ्टी सूट में लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरे, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हो सकता है।

इवेंट में जो मॉडल शोकेस किया गया है उसमें काले रंग की विंडो है, इसलिए मैजेस्टर के इंटीरियर पर नज़र नहीं पड़ी।
मौजूदा ग्लॉस्टर वाले इंजन मिल सकते हैं
इंजन |
2-लीटर डीजल |
2-लीटर ट्विन डीजल इंजन |
पावर |
161 पीएस |
216 पीएस |
टॉर्क |
373 एनएम |
478 एनएम |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड एटी |
8-स्पीड एटी |
एमजी मैजेस्टर प्राइस और राइवल
एमजी ग्लॉस्टर की कीमत वर्तमान में 39.57 लाख रुपए से 44.03 लाख रुपए के बीच है। उम्मीद है कि मैजेस्टर की कीमत 40 लाख-45 लाख रुपए के आसपास होगी। ग्लॉस्टर की तरह, मैजेस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडियाक और निसान एक्स-ट्रेल से होगा।
Source link
#क #नई #SuV #मजसटर #शकस #यह #एमज #गलसटर #क #फसलफट #मडल #डजइन #मकसस #ड #क #समन #कमत #लख #हन #क #उममद
2025-01-19 05:40:48
[source_url_encoded