0

MG हेक्टर के दो नए 7-सीटर वैरिएंट लॉन्च: SUV में ब्लूटूथ की शेयरिंग सहित 75+ कनेक्टेड फीचर्स, टाटा सफारी से मुकाबला

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

JSW MG मोटर इंडिया ने आज भारत में पहली इंटरनेट SUV हेक्टर के दो नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। दोनों नए वैरिएंट 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश किए गए हैं। इसमें हेक्टर प्लस सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो शामिल हैं।

हेक्टर सेलेक्ट प्रो में CVT ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि स्मार्ट प्रो वैरिएंट को 2.0L डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक डिजिटल ब्लूटूथ की मिलती है, जिसे यूजर शेयर कर सकता है।

कीमत ₹19.71 लाख रुपए से शुरू हेक्टर प्लस 7-सीटर सेलेक्ट प्रो की कीमत 19,71,800* रुपए में लॉन्च किया गया है, वहीं स्मार्ट प्रो की कीमत 20,64,800 रुपए रखी गई है। MG हेक्टर का मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 के 5 सीटर वैरिएंट्स से है। वहीं, हेक्टर प्लस की टक्कर टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा XUV700 के 6 और 7 सीटर वैरिएंट्स से है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#हकटर #क #द #नए #7सटर #वरएट #लनच #SUV #म #बलटथ #क #शयरग #सहत #कनकटड #फचरस #टट #सफर #स #मकबल
2024-11-06 18:15:10
[source_url_encoded