0

MJS कॉलेज के प्राचार्य शर्मा पद से हटाए गए: डॉ. त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण किया, ABVP के आंदोलन के बाद एक्शन – Bhind News

भिंड के पीएम एमजेएस महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. राम अवधेश शर्मा को पद से हटा दिया गया है। डॉ. सुनील त्रिपाठी को नया प्राचार्य नियुक्त किया गया है। यह एक्शन स्टूडेंट्स के किए ABVP के बैनर तले एक सप्ताह तक किए प्रदर्शन के बाद लिया गया है। अब शासन के

.

बता दें कि 17 सूत्री मांगों के बाद एक्शन उठाया गया। साथ ही प्राचार्य पर प्रशासनिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की थी। छात्र एक सप्ताह से महाविद्यालय परिसर में धरने पर बैठे थे। उनकी मांगों में भ्रष्टाचार की जांच और प्रशासनिक सुधार प्रमुख थे। छात्रों का कहना था कि प्राचार्य के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बावजूद कार्रवाई में देरी हो रही थी।

उच्च शिक्षा आयुक्त ने लिया संज्ञान छात्रों के आंदोलन और आरोपों के मद्देनजर उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। डॉ. राम अवधेश शर्मा को उनके पद से हटाकर डॉ. सुनील त्रिपाठी को प्राचार्य नियुक्त किया गया। यह फैसला छात्रों के आंदोलन और मामले की गंभीरता को देखते हुए लिया गया।

छात्रों में हर्ष, बोले- निगरानी जारी डॉ. त्रिपाठी की नियुक्ति के बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान किया है। हालांकि, छात्रों का कहना है कि वे महाविद्यालय प्रशासन की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर फिर से अपनी आवाज उठाएंगे।

#MJS #कलज #क #परचरय #शरम #पद #स #हटए #गए #ड #तरपठ #न #पदभर #गरहण #कय #ABVP #क #आदलन #क #बद #एकशन #Bhind #News
#MJS #कलज #क #परचरय #शरम #पद #स #हटए #गए #ड #तरपठ #न #पदभर #गरहण #कय #ABVP #क #आदलन #क #बद #एकशन #Bhind #News

Source link