0

Morena Firecrackers Blast: देसी पटाखों में विस्फोट से आधी रात को ध्वस्त हुआ मकान… 4 महिलाओं की मौत

घटनाक्रम मध्य प्रदेश के मुरैना का है। यहां पटाखों में विस्फोट के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला वीआईपी रोड इलाके का है। देर रात तक मलबे को हटाने का काम जारी रहा। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 07:24:36 AM (IST)

Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 01:01:34 PM (IST)

ब्लास्ट से ढहे मकान के मलबे को हटाती जेसीबी। (फोटो- नईदुनिया)

HighLights

  1. घर के आसपास देसी पटाखों के खोखे मिले
  2. घर में रहने वाले राकेश राठौर हुए घायल
  3. उनकी पत्नी मलबे में दबी, एक अन्य जख्मी

नईदुनिया, मुरैना। मुरैना शहर पिछले एक महीने से बारूद के ढेर पर है, जिसकी वजह से पिछले एक महीने में तीन बार धमाकों से दहल चुका है। सोमवार की रात 12 बजे शहर के टंच रोड राठौर कालोनी में भीषण धमाका हुआ। इस धमाके में दो मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए। इस विस्फोट में मकानों में देर रात को सो रहीं चार महिलाओं की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हुए।

जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। रात में एसपी समीर सौरभ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद से रात साढ़े 12 बजे से रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। जिसमें रात में दो महिलाओं के शव बरामद किए गए, वहीं दो महिलाओं के शव मंगलवार को मलबे से बरामद हो सके। पुलिस धमाके की वजह एफएसएल जांच के बाद पुष्ट करने की बात कह रही है। प्रथम द्ष्टया धमाका पटाखों में होना बताया जा रहा है।

अभी तक विद्या देवी पत्नी राजू राठौर व पूजा पत्नी राजू कुशवाह के शव मिल चुके हैं और बैजंती कुशवाह उम्र 70 साल व विमला पत्नी डालचंद्र कुशवाह उम्र 45 दोनों महिलाएं मलबे में दबी बताई जा रही हैं। मलबे में दबने से राजू कुशवाह, कृष्णा पत्नी सत्यवीर, सोमवती, सत्यवीर पुत्र बासुदेव, कन्हैया पुत्र कल्लूराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी को ग्वालियर रैफर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राठौर कालोनी निवासी राकेश राठौर व राजू कुशवाह के मकानों में विस्फोट हुआ। दोनों ही दो मंजिला मकान थे, जिसमें राजू राठौर अपनी मां के साथ किराए से रहता है। सब्जी बेचने का काम करता है। वहीं राकेश राठौर हाथ ठेला पर पापड़, मूंगफली का पाग बेचने का काम करता है। धमाका इतना तेज था कि आस पास के तीन से चार मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। इस बीच राकेश राठौर दूसरी मंजिल से नीचे लटक रहा था तो सामने रहने वाले आकाश राठौर ने उसे नीचे खींच लिया। हादसे में राकेश राठौर की पत्नी विद्यादेवी उम्र 40 साल मलबे में दबी रह गई।

वहीं राजू कुशवाह भी घायल अवस्था में बाहर आ गया, लेकिन उसकी मां बैजंती कुशवाह उम्र 68 साल व बहन विमला कुशवाह निवासी आगरा उम्र 40 साल मलबे में दबे रह गए। इन धरासायी मकानों के बगल से वासुदेव राठौर का मकान है, जिसके दूसरी मंजिल की दीवार गिरी। जिसके नीचे उसका बेटा सूरज उम्र 28 साल, बहू पूजा राठौर उम्र 24 साल व बेटा शिवा उम्र दो साल तथा दूसरा बेटा सत्यवीर व उसकी पत्नी कृष्णा भी आ गए। इसी तरह इन मकानों के पीछे रहने वाला कंहैया राठौर भी दीवार गिरने से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

naidunia_image

(आसपास मिले पटाखों के खोखे)

जहां पूजा राठौर उम्र 24 साल ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल सूरज राठौर, उसके भाई सत्यवीर राठौर, कृष्णा राठौर शिवा राठौर, कंहैया राठौर को ग्वालियर रेफर किया गया। मंगलवार की दोपहर को आइजी सुशांत सक्सेना, डीआइजी कुमार सौरभ मौके पर पहुंचे, जहां रेस्क्यू आपरेशन की स्थिति देखी, वहीं पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की। पुलिस मामले में धमाके की वजह स्पष्ट नहीं कर सकी।

यह हुए एक महीने में विस्फोट

  • 19 अक्टूबर को दत्तपुरा भरोसी धर्मशाला के पास मकान में तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि मकान धरासायी हो गया और पास पास के पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में जमील खां की पत्नी व बेटी की मौत हुई।
  • 24 नवंबर को सुमावली के कुशवाह मोहल्ला के एक मकान में विस्फोट हुआ। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
  • इससे पहले बानमोर के जैतपुर रोड पर अक्टूबर 2022 में एक मकान में विस्फोट हुआ। जिसमें लगभग चार लोगों की मौके पर मौत हुई, वहीं तीन की इलाज के दौरान हो गई थी।

धमाके में रात साढ़े 12 बजे के करीब दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं तत्काल इसके कारणों तक नहीं पहुंचा जा सकता। पहली प्राथमिकता रेक्स्यू आपरेशन है। हम धमाके की तह तक जाएंगें। पूर्व में दत्तपुरा में हुए धमाके की अभी एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई है। मामले की बारीकी से जांच की जाएगी।

सुशांत सक्सेना, आइजी चंबल रेंज।

धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस व रेवेन्यू के अधिकारी लगातार रेक्स्यू में लगे हुए है। इसके साथ ही परिवार के लोगों से भी चर्चा कर रहे हैं कि कोई अन्य तो इसमें नहीं फंसा जो प्रशासन की जानकारी में नहीं है। घायलों की हालत बिलकुल ठीक है। उनका इलाज चल रहा है। गंभीर स्थिति में कोई घायल नहीं है। रात 12 बजे से ही पूरी टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

विवेक कुमार, प्रभारी कलेक्टर, मुरैना।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmorena-morena-firecrackers-blast-house-explodes-with-firecrackers-in-morena-woman-buried-three-injured-8368785
#Morena #Firecrackers #Blast #दस #पटख #म #वसफट #स #आध #रत #क #धवसत #हआ #मकन #महलओ #क #मत