इंदौर के हुकुमचंद अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान 62 वर्षीय ललिता की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 15 Feb 2025 12:55:24 PM (IST)
Updated Date: Sat, 15 Feb 2025 03:27:47 PM (IST)
HighLights
- 62 साल की महिला बात करते हुए ऑपरेशन थिएटर में गईं थी।
- डॉक्टरों के इंजेक्शन देते ही उनकी तबीतय बिगड़ गई थी।
- इसके कुछ देर बाद ही बुजुर्ग महिला की वहीं पर मौत हो गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्वास्थ्य विभाग के हुकुमचंद अस्पताल में गुरुवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान नार्थ तोड़ा निवासी 62 वर्षीय ललिता पत्नी राजू की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद स्वजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इंजेक्शन दिया, उसके बाद तबीयत बिगड़ गई। वह हमसे बात करते हुए ही ऑपरेशन थिएटर में गई थी। घटना के बाद डॉक्टरों ने हमें उचित जवाब तक नहीं दिया।
जिला अस्पताल ट्रांसफर किया गया
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने लापरवाही के आरोप के बाद ऑपरेशन करने वाली डॉ. कमला आर्य को जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया है। वहीं मामले की जांच के लिए कमेटी भी बना दी है। डॉक्टरों का दावा है ऑपरेशन की तैयारी के दौरान प्रक्रिया से पहले ही महिला की मृत्यु हो गई।
जांच कमेटी गठित की
सीएमएचओ डॉ. सैत्या ने बताया कि महिला के ऑपरेशन के लिए उसका मेडिकल फिटनेस भी देखा गया था। इंजेक्शन देने के दौरान वह कार्डियक शाक में चली गई थी। हमने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। महिला हाई रिस्क मरीज थी। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी।
हाई बीपी और डायबिटीज से पीड़ित थी महिला
महिला उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थी। वह इंजेक्शन देखकर घबरा रही थी। जैसे ही इंजेक्शन लगाने लगे, उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया। इसके बाद सीपीआर भी दिया, लेकिन नहीं बचाया जा सका। – डॉ. कमला आर्य, नेत्र रोग विशेषज्ञ
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-woman-dies-during-cataract-surgery-at-hospital-8380242
#Motiyabind #Operation #इदर #म #मतयबद #ऑपरशन #क #दरन #महल #क #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-woman-dies-during-cataract-surgery-at-hospital-8380242