मोटोरोला के बजट और मिड कैटेगरी डिवाइसेज ने हाल ही में बहुत ध्यान आकर्षित किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जापानी स्मार्टफोन दिग्गज FCNT के अधिग्रहण और 2024 के आखिर में नए प्रोडक्ट के लॉन्च ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई है। किसी भी तरह ब्लोटवेयर जोड़े बिना या हार्डवेयर लागत में कटौती किए बिना Motorola ने अपने बिजनेस को बेहतर किया है।
कंपनी अपने हार्डवेयर और क्लीन यूआई एक्सपीरियंस के कॉम्बिनेशन के साथ अन्य चीनी ब्रांड्स के लिए एक कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि दोनों मामलों में अभी भी सुधार की गुंजाइश है, ब्रांड ने बीते कुछ वर्षों में अपने अलग विजन से काफी ध्यान आकर्षित किया है। रैंकिंग की बात करें तो Apple और Google पहले और दूसरे नंबर पर नजर आते हैं।
Motorola ने Moto G64 और Edge 50S Pro के साथ दो FNCT एरो-ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च किए। इन स्मार्टफोन ने देश में अच्छा प्रदर्शन किया और जापान में इस दौरान तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बनने में अहम भूमिका निभाई। देश के बाहर के यूजर्स के लिए Motorola को मिड-रेंज Moto Edge 50 Pro, प्रीमियम फ्लिप स्टाइल Razr 50 और Razr 50 Ultra या किफायती जी सीरीज पेश करनी होगी। Motorola के हाल ही में आए स्मार्टफोन ने इस ग्रोथ को हासिल करने में मदद की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Motorola #क #पहल #बर #जपन #म #टप #समरटफन #बरड #म #एटर #जन #सबकछ
2025-02-06 06:07:12
[source_url_encoded