0

MP की पहली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण यूनिट पीथमपुर में शुरू होगी, सीएम मोहन यादव ने किया वर्चुअल भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में पीथमपुर और हातोद औद्योगिक क्षेत्र में छह नई यूनिटों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इन यूनिटों पर 2252 करोड़ का निवेश होगा, जिससे 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें पहली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण यूनिट शामिल है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 23 Oct 2024 10:22:29 PM (IST)

Updated Date: Wed, 23 Oct 2024 10:22:29 PM (IST)

रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में छह यूनिटों का वर्चुअल भूमिपूजन किया।

HighLights

  1. रीवा से छह यूनिटों का वर्चुअल भूमिपूजन किया गया
  2. 2252 करोड़ का निवेश, इसमें 1 हजार नौकरियां मिलेंगी
  3. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण यूनिट पीथमपुर में स्थापित होगी

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में बुधवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पीथमपुर और हातोद औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होने वाली छह यूनिटों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस दौरान पीथमपुर में स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें धार विधायक नीना वर्मा, महू विधायक उषा ठाकुर और विभागों के अफसर मौजूद थे।

जिन छह यूनिटों का भूमिपूजन किया गया है, वे 2252 करोड़ के निवेश से विकसित होंगी। इनमें एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण यूनिट भी पीथमपुर में शुरू होगी। एमपीआइडीसी द्वारा इन छह औद्योगिक यूनिटों को पहले ही भूमि आवंटित की जा चुकी है।

ईवी बस बनाने की इकाई स्थापित

मेसर्स पिनेकल मोबिलिटी प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा पीथमपुर सेक्टर-7 में करीब 46.5 एकड़ भूमि पर ईवी बस व लाइट कामर्शियल व्हीकल बनाने की इकाई स्थापित की जाएगी। इसमें 1600 करोड़ के निवेश से 501 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह इकाई मध्य प्रदेश की पहली डेडिकेटेड ईवी बस व लाइट कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी।

naidunia_image

मेटल पाइप बनाने की इकाई

इसी तरह मेसर्स कोर ब्लाक स्केफहोल्डिंग एंड फार्म वर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीथमपुर सेक्टर-3 में लगभग 21 एकड़ भूमि पर मेटल पाइप बनाने की इकाई स्थापित की जाएगी। 150 करोड़ के निवेश से यहां 350 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि पिनेकल मोबिलिटी प्रालि 2026 तक काम शुरू कर देगी। इसी तरह अन्य यूनिट भी इस दौरान तक शुरू हो जाएगी। 4.8 एकड़ में आकार लेगा

रेकबैंक डाटा सेंटर्स मेसर्स

रेकबैंक डाटा सेंटर्स प्रालि 4.8 एकड़ जमीन पर 500 करोड़ रुपये के निवेश से डाटा सेंटर, एसएसडी सर्वर, क्लाउड रेक्स आदि शुरू करेगा। इस यूनिट के शुरू होने से 150 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मैसर्स कारनिश पावरजोन प्रालि द्वारा औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 में लगभग 2874.86 वर्गमीटर भूमि पर इलेक्ट्रिक मशीनरी व इलेक्ट्रिक इक्विपमेन्ट्स की इकाई स्थापित की जाएगी। इसमें 1.5 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

हातोद में दो यूनिट होगी स्थापित हातोद औद्योगिक क्षेत्र में मेसर्स मां तुलजा इंडस्ट्रीज कंपनी द्वारा लगभग 1864 वर्गमीटर भूमि पर प्लास्टिक प्रोडक्ट व पैकेजिंग की इकाई स्थापित की जाएगी। करीब 50 लाख रुपये का निवेश होगा।

Source link
#क #पहल #इलकटरक #वहन #नरमण #यनट #पथमपर #म #शर #हग #सएम #महन #यदव #न #कय #वरचअल #भमपजन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-first-electric-vehicle-manufacturing-unit-start-in-pithampur-cm-mohan-yadav-performed-virtual-bhumi-pujan-8356546
2024-10-23 16:52:29