मध्य प्रदेश में कलेक्टर गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है, जिसे कैबिनेट में अंतिम रूप से मंजूरी मिल सकती है। इसके तहत आठ से नौ हजार साइटों की अचल संपत्ति की पंजीयन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव है। साथ ही, 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 09 Dec 2024 10:55:54 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Dec 2024 11:46:02 PM (IST)
HighLights
- कलेक्टर गाइडलाइन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट में
- पंजीयन दरों में आठ से नौ हजार साइट बढ़ाने संभावना
- नगर पालिका और निगम अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : प्रदेश में एक वर्ष के भीतर दूसरी बार कलेक्टर गाइड लाइन की दरें बढ़ाई जा सकती हैं। इसके प्रस्ताव पर मंगलवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। इसमें एक लाख 20 हजार साइट में से आठ से नौ हजार साइट की अचल संपत्ति की पंजीयन की दरों में वृद्धि संभावित है।
10 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
इसको लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वरिष्ठ सचिव समिति में विचार किया गया। वहीं, कैबिनेट बैठक में वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर विचार कर अनुमोदन किया जाएगा। यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।
अब तीन वर्ष की कालावधि के पहले प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है और इसे पारित करवाने के लिए तीन चौथाई पार्षदों का समर्थन अनिवार्य किया गया है। यही प्रविधान नगर निगम के अध्यक्ष के लिए भी किया जा रहा है।
कलेक्टर गाइड लाइन दरें बढ़ेंगी
इसके साथ ही प्रदेश के वे स्थान जहां संपत्ति का पंजीयन कलेक्टर गाइड लाइन से अधिक दरों पर हो रहा है, वहां की दरें बढ़ाया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए सभी जिलों से प्रस्ताव बुलाकर केंद्रीय मूल्यांकन समिति द्वारा हरी झंडी दी जा चुकी है। अब इस मामले को कैबिनेट के समक्ष अंतिम निर्णय के लिए रखा जाएगा।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागों को निर्धारित बजट प्रविधान से अतिरिक्त राशि की आवश्यकता को देखते हुए 17 दिसंबर को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा। यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रहेगा। इसमें जल जीवन मिशन सहित अधोसंरचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-land-prices-increase-in-mp-green-signal-received-from-central-evaluation-committee-8371904
#क #हजर #लकशन #पर #बढ #सकत #ह #जमन #क #दम #कलकटर #गइड #लइन #पर #कबनट #मगलवर #क #लग #नरणय