प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए 46,000 पद स्वीकृत किए गए हैं। 13 शासकीय नर्सिंग कॉलेज और 50 मेडिकल कॉलेजों की योजना है। एमबीबीएस और एमडी-एमएस सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा से गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज मिल रहा है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 12 Dec 2024 10:40:57 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Dec 2024 10:43:27 PM (IST)
HighLights
- मप्र में 46,000 पदों की स्वीकृति, भर्ती प्रक्रिया जारी
- 50 मेडिकल कॉलेज, प्रत्येक जिले में 1 कॉलेज लक्ष्य
- मप्र में एमबीबीएस और एमडी-एमएस सीटों में वृद्धि
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया: भोपाल : प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में डाक्टर, नर्स सहित अन्य मिलाकर 46 हजार पद स्वीकृत किए गए हैं। इन्हें भरने की प्रक्रिया भी चल रही है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर पद स्वीकृत किए गए हैं। इससे अस्पतालों में रोगियों को आसानी से बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। यह बात प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मीडिया से बातचीत में कही है।
एमबीबीएस और एमडी-एमएस सीटों में वृद्धि
उन्होंने सरकार के एक वर्ष में हुए नवाचारों और कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और एमडी-एमएस सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है। आगे भी प्रयास चल रहा है।
13 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना
उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी और एक नए चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 592.करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। ऐसी ही मेडिसिटी अन्य संभागीय मुख्यालयों में बनाई जाएंगी। 13 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की जा रही हैं।
प्रदेश में दो वर्षों से लंबित लगभग एक लाख नर्सिंग छात्र-छात्राओं की परीक्षा इस वर्ष आयोजित की गई, जिससे उनके भविष्य को लेकर उपजे संदेह का निराकरण हुआ है।
50 मेडिकल कॉलेज होंगे
मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। इसमें स्वास्थ्य क्षेत्र की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बन सकता है। प्रदेश में वर्ष 2003 तक सिर्फ पांच शासकीय मेडिकल कॉलेज थे। इसके बाद 12 नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुए।
14 अन्य मेडिकल कॉलेज पीपीपी से प्रारंभ करने की ओर हम बढ़ चुके हैं। शीघ्र ही प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज होंगे। प्रत्येक जिले में कम से एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य है। ‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा’ से गंभीर रोगियों और दुर्घटना पीड़ितों को बड़े अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।
1350 बिस्तर का होगा इंदौर का एमवाय अस्पताल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इंदौर के एमवाय अस्पताल को 1350 बिस्तर का बनाने के काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वह गुरुवार को मंत्रालय में अस्पतालों में अधोसंरचना निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने नर्सिंग हास्टल और कैंसर अस्पताल के प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर जल्द भेजने के लिए कहा।
शुक्ल ने कहा कि अस्पताल का उन्नयन होने से इंदौर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता बढ़ेगी। सतना में प्रस्तावित 650 बिस्तरों वाले मेडिकल कालेज अस्पताल और उससे जुड़े पहुंच मार्ग के निर्माण की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने रीवा मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहे उन्नयन कार्यों की स्थिति की जानकारी भी अधिकारियों से ली।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-46-thousand-posts-filled-in-medical-institutions-in-mp-every-district-get-a-medical-college-8372250
#क #चकतस #ससथन #म #भर #जएग #हजर #पद #बसतर #क #हग #इदर #क #Hospital