0

MP के 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का ऐलान: CM डॉ. मोहन यादव के फैसले पर उज्जैन में जश्न; BJP कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी – Ujjain News

टावर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की घोषणा की है। इन स्थलों में मुख्यमंत्री का गृह जिला उज्जैन भी शामिल है। इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद गुरुवार की रात उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओ

.

टावर चौक पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और ढोल की थाप पर नृत्य किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और इस निर्णय का स्वागत किया।

शराबबंदी की घोषणा पर गुरुवार की रात उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

गायत्री परिवार ने भी CM के फैसले का स्वागत किया

अखिल विश्व गायत्री परिवार ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। जिला समन्वयक नरेन्द्र सिंह सिकरवार ने इसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने योग्य निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि, यह कदम प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा और भविष्य में संपूर्ण नशाबंदी का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस निर्णय से पवित्र स्थलों की गरिमा बढ़ेगी और आध्यात्मिक वातावरण को बल मिलेगा।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नृत्य किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नृत्य किया।

टावर चौक पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की

टावर चौक पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की

#क #धरमक #सथल #पर #शरबबद #क #ऐलन #ड #महन #यदव #क #फसल #पर #उजजन #म #जशन #BJP #करयकरतओ #न #क #आतशबज #Ujjain #News
#क #धरमक #सथल #पर #शरबबद #क #ऐलन #ड #महन #यदव #क #फसल #पर #उजजन #म #जशन #BJP #करयकरतओ #न #क #आतशबज #Ujjain #News

Source link