0

MP के 360 कालेजों के 22 हजार नर्सिंग छात्रों को परीक्षा का इंतजार

मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्ध 360 कालेजों के 22,000 नर्सिंग छात्रों को सत्र 2022-23 की परीक्षा का इंतजार है। नामांकन पंजीयन की प्रक्रिया में तीन बार देरी होने के कारण परीक्षा नहीं हो पाई। अब चौथी बार पंजीयन की तिथि 10 से 20 दिसंबर निर्धारित की गई है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 12 Dec 2024 10:31:42 PM (IST)

Updated Date: Thu, 12 Dec 2024 10:31:42 PM (IST)

कुलसचिव ने नर्सिंग परीक्षा शीघ्र आयोजित करने की बात की।

HighLights

  1. 22,000 नर्सिंग छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे
  2. नामांकन पंजीयन प्रक्रिया में तीन बार देरी हुई
  3. जबलपुर के 18 कालेजों के 1,000 छात्र प्रभावित

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर : मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर से संबद्ध प्रदेश के 360 से अधिक कालेजों में बीएससी, एमएससी व पोस्ट बेसिक नर्सिंग संकाय के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत 22 हजार छात्र-छात्राएं दो साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इन सभी छात्र-छात्राओं ने सत्र 2022-23 में विभिन्न कालेजों में प्रवेश लिया था।

इन छात्र-छात्राओं की नामांकन पंजीयन प्रक्रिया तीन बार टलने की वजह से परीक्षा नहीं हो पा रही है। अब अब चौथी बार आनलाइन नामांकन पंजीयन की तारीख 10 से 20 दिसंबर तय की गई है।

नामांकन पंजीयन का महत्व ऐसे समझें

मप्र आयुर्विज्ञान विवि से संबद्ध प्रदेश के विभिन्न कालेजों में छात्र-छात्राओं ने 2022-23 सत्र के लिए नर्सिंग संकाय में प्रवेश तो ले लिया और प्रथम वर्ष की पढ़ाई भी पूरी कर ली, लेकिन विवि में इनका नामांकन पंजीयन नहीं हुआ, जिसके कारण नामांकन नंबर जारी नहीं किए गए। बिना नामांकन के ये परीक्षा नहीं दे सकते। अकेले जबलपुर के 18 से अधिक कालेजों में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

naidunia_image

देरी का कारण

मप्र आयुर्विज्ञान विवि से विभिन्न कालेजों की संबद्धता की प्रक्रिया अब तक जारी है। बिना संबद्धता वाले कालेजों के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने नहीं मिल रहा। विवि और कालेजों की इस जटिल प्रक्रिया में बीएससी नर्सिंग संकाय के छात्र-छात्राओं का करियर दांव पर है।

कब-कब जारी हुई नामांकन पंजीयन

  • पहली बार 27 अगस्त से 27 सितंबर 2024
  • दूसरी बार 25 अक्टूबर से 25 नवंबर 2024
  • तीसरी बार 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2024
  • चौथी बार 10 से 20 दिसंबर 2024 तक

नर्सिंग संकाय प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के नामांकन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। कालेजों की संबद्धता शेष रहने के कारण उक्त सत्र परीक्षा नहीं पाई, हमारी कोशिश है कि परीक्षाएं जल्द से जल्द करा ली जाएं।

-डा. पुष्पराज सिंह बघेल, कुलसचिव, मप्र आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-22-thousand-nursing-students-of-360-colleges-of-mp-are-waiting-for-exam-8372248
#क #कलज #क #हजर #नरसग #छतर #क #परकष #क #इतजर