0

MP में ऐतिहासिक स्थलों पर प्री-वेडिंग शूट की झट से मिलेगी परमिशन, बस करना होगा एक काम

अब मध्य प्रदेश के संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में शूटिंग की अनुमति ऑनलाइन मिल सकेगी। प्री-वेडिंग शूट, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ड्रोन शूट के लिए आवेदन अब विभागीय वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। इसके साथ ही, टिकट भी वाट्सएप चैटबॉट से बुक किए जा सकते हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 13 Dec 2024 07:24:46 PM (IST)

Updated Date: Fri, 13 Dec 2024 07:24:46 PM (IST)

पुरातत्व विभाग शूट और वीडियोग्राफी के लिए अनुमति ऑनलाइन देगा।

HighLights

  1. पुरातत्व विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया
  2. शूटिंग की अनुमति अब ऑनलाइन मिल सकेगी
  3. प्री-वेडिंग शूट और वीडियोग्राफी के लिए अनुमति

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश के संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में शूटिंग की अनुमति अब ऑनलाइन मिल सकेगी। इन्हें देखने के लिए टिकट भी अब वाट्सएप और चैटबाट पर मिल जाएंगे। राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले राज्यभर में स्थित विभिन्न विरासत स्थलों को प्री-वेडिंग शूट, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, ड्रोन शूट आदि के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। इसके चलते बुकिंग के लिए पूछताछ और अनुमति के लिए आवेदनों में बढ़ोतरी हुई है।

ऑनलाइन पोर्टल तैयार

वर्तमान में संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय इस तरह की अनुमति मैन्युअल आवेदन लेकर देती है। इसमें आवेदन पहले स्थानीय कार्यालय और फिर मुख्यालय आते हैं। इस प्रक्रिया को आसान बनाते हुए संचालनालय द्वारा अनुमति देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है।

naidunia_image

इस वेबसाइट और फोन नंबर से कर सकते हैं बुकिंग

आयुक्त पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय उर्मिला शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइट archaeology.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट वाट्सअप चैटबाट नंबर 91-9522840076 से बुक किया जा सकता है।

प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें

मध्य प्रदेश में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें हैं। यदि आप एक ही स्थान पर नदी, महल, फोर्ट और मंदिर देखना चाहते हैं, तो ओरछा एक बेहतरीन विकल्प है, जहां आप ओरछा फोर्ट, शीश महल और बेतवा नदी के किनारे फोटोशूट करवा सकते हैं।

पचमढ़ी हिल स्टेशन

पचमढ़ी हिल स्टेशन भी प्रसिद्ध है, जहां बी फॉल और महादेव हिल्स जैसी जगहों पर बेहतरीन तस्वीरें खींची जा सकती हैं। ग्वालियर, अपने ऐतिहासिक स्थलों जैसे ग्वालियर किला, जय विलास पैलेस और तानसेन मकबरे के लिए भी प्रसिद्ध है।

naidunia_image

इसके अलावा, शिवपुरी हिल स्टेशन, करेरा पक्षी अभयारण्य, पेशावर घाट, दूध धारा वाटरफॉल्स और तामिया हिल स्टेशन जैसे अन्य स्थल भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए आदर्श हैं। मध्य प्रदेश के ये स्थल प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर के अद्भुत संयोजन के कारण आकर्षक फोटोशूट लोकेशंस बनते हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-pre-wedding-shoot-and-videography-made-easy-at-historical-places-in-mp-permission-be-given-immediately-8372314
#म #ऐतहसक #सथल #पर #परवडग #शट #क #झट #स #मलग #परमशन #बस #करन #हग #एक #कम